BUSINESS DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI
यदि आप सोना (Gold Price Today) खरीदने का मन बना रहे हैं तो उससे पहले नई कीमत पर एक बार नजर डाल लें. बुधवार को भी सोने की कीमतों में गिरावट नजर आ रही है. सोने के आज की कीमत की बात करें तो पीली धातु आज 240 रुपये की गिरावट (Gold Price Fall) के साथ 48,903 रुपये प्रति 10 ग्राम (Gold Price Today) के स्तर पर खुला.
आपको बता दें कि सोमवार को 49,143 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर सोना बंद हुआ था. आज शुरुआती कारोबार में ही सोने ने 48,807 रुपये प्रति 10 ग्राम के न्यूनतम स्तर को जबकि 48,946 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर को छुआ.
इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन सोने की कीमतों में नरमी रही और यह 141 रुपये लुढ़ककर 48,509 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया. एचडीएफसी सिक्योरिटीज की ओर से यह जानकारी दी गई थी. सोमवार से पहले शुक्रवार को सोना 48,650 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. हालांकि चांदी इस दौरान 43 रुपये की मामूली बढ़त के साथ 66,019 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के साथ 1,853.26 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर चल रहा था. चांदी 25.55 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि सर्राफा बाजार स्थिरता की तलाश में है.
सोना वायदा कीमतों में गिरावट : इधर कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोना 0.3 प्रतिशत की हानि के साथ 48,994 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में फरवरी महीने में डिलिवरी वाले सोना वायदा की कीमत 146 रुपये यानी 0.3 प्रतिशत की हानि के साथ 48,994 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। इसमें 4,912 लॉट के लिये कारोबार किया गया. अंतरराष्ट्रीय बाजार, न्यूयॉर्क में सोना 0.18 प्रतिशत की हानि दर्शाता 1,856.60 डॉलर प्रति औंस चल रहा था.
Report By :- SONAL SINGH, BUSINESS DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI