बड़ी जीत का बड़ा इनाम : संजय सेठ, अन्नपूर्णा और चंद्रप्रकाश का मंत्री बनना तय, शिवराज सिंह चौहान बनेंगे गृहमंत्री, अमित शाह बनेंगे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष
POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI
18वें लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद कार्यकारी नरेंद्र मोदी आज शाम साढ़े सात बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे. मोदी के साथ कई मंत्रियों का भी शपथ होगा. जिसमें झारखंड से रांची से दूसरी बार सांसद बने संजय सेठ, कोडरमा से दूसरी बार विजयी रहीं महिला कोटा से अन्नपूर्णा देवी और गिरिडीह से दूसरी बार सांसद बने आजसू पार्टी के चंद्रप्रकाश चौधरी मंत्री बन सकते हैं. जानकारी के अनुसार, इन तीनों सांसदों को राष्ट्रपति भवन से फोन आ चुका है और ये लोग पीएम के मोदी के टी-पार्टी में भी शामिल हुए हैं. बतातें चलें कि झारखंड से चौथी बार गोड्डा से निशिकांत दूबे और तीसरी बार पलामू से बीडी राम सांसद बन चुके हैं. इस बार निशिकांत दूबे और बीडी राम में एक का मंत्री बनना तय माना जा रहा था. लेकिन अंतत: संजय सेठ, अन्नपूर्णा देवी और चंद्रप्रकाश चौधरी बाजी मार ले गये.
- Advertisement -
Modi 3.0 Cabinet: PM मोदी ने संभावित मंत्रियों के साथ की बैठक, झारखंड से अन्नपूर्णा देवी और संजय सेठ शामिल हुए
आजसू पार्टी के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी बैठक में नजर नहीं आए
नई दिल्ली में पीएम आवास में हुई बैठक में आजसू पार्टी के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी नजर नहीं आए। हालांकि यह भी संभावना जताई जा रही है कि कुछ सांसद विभिन्न कारणों से बैठक में उपस्थित नहीं हो पाए और वे शाम में शपथ ग्रहण समारोह में मंत्री बनाए जा सकते हैं। नई सरकार में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, निर्मला सीतारामण, अश्विनी वैष्णव, मनोहर लाल खट्टर, पियूष गोयल, श्रीपद नायक, राव इंद्रजीत, अर्जुन मेघवाल, जितिन प्रसाद, जितेंद्र सिंह, वीएल वर्मा, शांतनु ठाकुर, भूपेंद्र यादव और अनुराग ठाकुर बीजेपी कोटे से मंत्री बन रहे हैं।
शिवराज सिंह चौहान बनेंगे मोदी 3.0 सरकार में गृहमंत्री, अमित शाह संभालेंगे संगठन!
विदिशा में बंपर जीत के बाद शिवराज सिंह चौहान का दिल्ली जाना तय हो गया है। 9 जून को वह नई सरकार में कैबिनेट मंत्री के तौर शपथ लेते नजर आएंगे। शिवराज सिंह चौहान न सिर्फ खुद 8 लाख से अधिक वोटों से जीते बल्कि मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर जीत में बड़ी भूमिका निभाई। दिल्ली के चुनाव प्रचार में भी उनका स्ट्राइक रेट अच्छा रहा। प्रचंड जीत के बाद इनाम के तौर पर शिवराज को केंद्र सरकार में बड़ी भूमिका मिल सकती है। खुद पीएम मोदी ने चुनाव प्रचार में इसकी घोषणा की थी। उनके नरेंद्र मोदी सरकार की कोर टीम में रहने की संभावना बढ़ गई है। चर्चा है कि अमित शाह अब बीजेपी की कमान संभालेंगे और शिवराज सिंह चौहान को गृह मंत्रालय सौंपा जा सकता है। गृह मंत्रालय के दूसरे दावेदार राजनाथ सिंह भी हैं।
अमित शाह जाएंगे संगठन मजबूत करने, बनेंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष
केंद्र में बहुमत नहीं मिलने के कारण नरेंद्र मोदी पहली बार किसी गठबंधन की सरकार की अगुवाई करने वाले हैं। उन्हें अपनी कोर टीम और महत्वपूर्ण मंत्रालय में विश्वसनीय अनुभवी नेताओं की जरूरत है। पिछली सरकार में उन्होंने अमित शाह को गृह मंत्रालय दिया था। यूपी में करारी शिकस्त के बाद अमित शाह को दोबारा संगठन में भेजे जाने की जानकारी मिल रही है। इस बदलाव के बाद शिवराज सिंह चौहान ही ऐसे नेता हैं, जो उनकी कमी पूरी कर सकते हैं। पिछली सरकार में मध्यप्रदेश से दो कैबिनेट मंत्री थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया नागरिक उड्डयन मंत्री बने और कृषि मंत्रालय का जिम्मा नरेंद्र सिंह तोमर को मिला था। माना जा रहा है कि मोदी 3.0 में यह विभाग सहयोगी दलों के खाते में जा सकता है। जहां तक शिवराज की छवि सख्त प्रशासक की नहीं है, मगर बतौर मुख्यमंत्री अपने कार्यकाल के अंत में उन्होंने योगी मॉडल को अपना लिया था। गृह मंत्रालय पर राजनाथ सिंह की दावेदारी हो सकती है, जो पहले भी इस विभाग को देख चुके हैं। मगर भारत को अनुभवी रक्षा मंत्री की जरूरत है, इसलिए शिवराज का गृह मंत्रालय पर जाने की सूचना सही हो सकती है।
Report By :- ANUJA AWASTHI / MADHURI SINGH, POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI