Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

Bigg Boss 14: सिद्धार्थ शुक्ला, हिना और गौहर खान हुए घर से बाहर! आसिम रियाज, रश्मि देसाई और पारस छाबड़ा के अंदर जाने की चर्चा

0 332

एंटरनेटमेंट डेस्क, NATION EXPRESS, MUMBAI

बिग बॉस 14 के घर में खेल पलट गया है। तूफानी सीरियर्स के तौर पर सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना खान घर में पहुंचे थे। दो हफ्ते घर में रहने के बाद अब उनके बाहर होने की बारी है। अब ऐसी खबरें हैं कि इन तीनों के बाहर होने के बाद नए तूफानी सीनियर्स घर में एंट्री कर सकते हैं।

सिद्धार्थ शुक्ला की नई तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें वो बिग बॉस के घर के बाहर दिखे हैं। तीनों सीरियर्स के 15 दिन तक घर में रुकने की खबरें आई थीं ऐसे में उनका समय पूरा हो गया है। जिन नए तूफानी सीनियर्स के घर में एंट्री करने की खबर है उनमें आसिम रियाज, रश्मि देसाई और पारस छाबड़ा का नाम शामिल है।

- Advertisement -

BB: सिद्धार्थ-हिना-गौहर के बाद तूफानी सीनियर्स बनकर आएंगे ये 3 एक्स  कंटेस्टेंट्स! - after sidharth hina gauhar bigg boss exit these three ex  contestants may join show tmov - AajTak

बिग बॉस 14 के एक नए प्रोमो में सिद्धार्थ शुक्ला और गौहर खान के बीच कई बातों पर असहमति होती दिखी। दरअसल एक टास्क के लिए घर के सभी कंटेस्टेंट को सीनियर्स के साथ मिलकर एक टीम बनानी थी। टास्क के दौरान ही गौहर और सिद्धार्थ एक दूसरे से भिड़ गए।

Bigg Boss 14 Contestants List, Episode 04 October 2020 Streaming Updates:  BB14 Contestants List, Names, Bigg Boss Season 14 Online - Bigg Boss 14:  'तुम अपने ससुराल नहीं आई हो', बर्तन धोने

बिग बॉस के इस टास्क के दौरान बनी टीमों की बात करें तो जैस्मिन भसीन, निशांत मलकानी, रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने हिना खान को ज्वॉइन किया। वहीं जान कुमार सानू और राहुल वैद्य ने गौहर खान की टीम बनाई। एजाज खान, निक्की तंबोली और पवित्र पुनिया ने सिद्धार्थ शुक्ला को ज्वॉइन किया।

सोमवार प्रसारित एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला अपनी टीम के खिलाड़ियों एजाज खान, निक्की तंबोली और पवित्र पुनिया से आगे की रणनीति बताते दिखे। दूसरी ओर गौहर खान जान कुमार का हौसला बढ़ा रही थीं। वहीं हिना ने रुबीना और अभिनव को उनके खेल को लेकर सलाह दी।

Report By :- MADHURI SINGH, एंटरनेटमेंट डेस्क, NATION EXPRESS, MUMBAI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309