एंटरनेटमेंट डेस्क, NATION EXPRESS
बिग बॉस 14 में वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान सलमान खान ने पूरे खेल को एक रोमांचक मोड़ पर छोड़ दिया। एपिसोड की शुरुआत में उन्होंने रुबीना दिलैक की जमकर क्लास लगाई। रुबीना ने बिग बॉस के एक टास्क को करने से मना कर दिया था। टास्क में घरवालों को बताना था कि रुबीना और निक्की तंबोली के बीच किसके दिमाग में ज्यादा ‘कचरा’ भरा हुआ है।
टास्क करने से मना करने के बाद सलमान खान कहते हैं कि आप कहें तो आपसे पूछकर सारे कार्य करवाए जाएं। सलमान, रुबीना और अभिनव से पूछते हैं कि क्या उन्होंने बिग बॉस को पहले देखा है? जिस पर रुबीना कहती हैं कि नहीं उन्होंने देखा जबकि अभिनव बताते हैं कि उन्होंने दो एपिसोड देखें हैं। सलमान पूछते हैं कि ‘जब आप कोई फिल्म या टीवी शो साइन करते हैं तो क्या बगैर स्क्रिप्ट पढ़कर साइन कर लेते हैं?’
सलमान, रुबीना से कहते हैं कि घर में तीन मौके आए जब वो टास्क जीतकर अपना सामान पा सकती थीं लेकिन वो नहीं कर पाईं। इसके बावजूद बिग बॉस की ओर से उन्हें दवाइयां और कपड़े पहुंचाएं गए। तब भी वो हर बात पर बिग बॉस को क्यों दोष मढ़ती रहती हैं? सलमान आगे कहते हैं कि ‘प्लीज इस बात को समझिए आपका मुकाबला बिग बॉस से नहीं है कंटेस्टेंट से है। आपको अपने पति से भी मुकाबला करना होगा हम सब यही देख रहे हैं कि आपको बिग बॉस के नियमों से समस्या है।’
सलमान के समझाने के बाद रुबीना और निक्की ने टास्क किया। इस दौरान एजाज खान, राहुल वैद्य, निशांत सिंह मलकानी, पवित्र पुनिया और जान कुमार सानू ने रुबीना का नाम लिया कि उनके दिमाग में ज्यादा कचरा भरा हुआ है। वहीं अभिनव शुक्ला, शहनाज देओल और जैस्मीन भसीन ने निक्की का नाम लिया।
शो के आखिर में सलमान खान ने बताया कि इस हफ्ते किसे सबसे कम वोट मिले। नॉमिनेटेड सदस्यों में इस हफ्ते शहजाद देओल, अभिनव शुक्ला और जान कुमार सानू को सबसे कम वोट मिले हैं। एक नया ट्विस्ट देते हुए सलमान कहते हैं कि फ्रेशर्स को यह निर्णय लेना होगा कि इन तीनों में से कौन बाहर जाएगा। अब सोमवार प्रसारित एपिसोड में यह पता चलेगा कि इस हफ्ते कौन घर से बेघर होगा।
Report By ;- ANUJA AWASTHI, एंटरनेटमेंट डेस्क, NATION EXPRESS, MUMBAI