Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

Bihar election 2020: बेगूसराय का बछवारा विधानसभा क्षेत्र से जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार के लड़ने की चल रही है बात

0 361

POLITICAL डेस्क, NATION EXPRES, पटना

बिहार में विधानसभा की सबसे हॉट सीटों में से एक बेगूसराय का बछवारा विधानसभा क्षेत्र एक बार फिर चर्चा में है। पिछले दिनों सोशल मीडिया पर यह भी चर्चा थी कि जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार बछवारा से अपनी उम्मीदवारी कर सकते हैं। लेकिन, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महागठबंधन में शामिल होने के बाद अब महागठबंधन में शामिल कांग्रेस से दिवंगत विधायक रामदेव राय के पुत्र शिव प्रकाश गरीबदास की उम्मीदवारी तय मानी जा रही है।

बछवारा विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विजयी रह चुके रामदेव राय के पुत्र शिव प्रकाश गरीबदास को पार्टी ने कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार बनाना तय किया है। वहीं, एनडीए की ओर से भाजपा के कई नेता इस सीट से दावेदारी के लिए पार्टी कार्यालय से लगातार संपर्क में हैं। दूसरी ओर एनडीए के सहयोगी दल लोजपा से भी कुछ लोग इस सीट पर अपना दावा ठोक रहे हैं। बछवारा विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के आंकड़ों पर गौर करें तो एनडीए की हार की वजह भी खुद इनके बागी उम्मीदवार रहे हैं। ऐसे में यह देखना होगा कि एनडीए बछवारा सीट को किस सहयोगी दल को सौंपती है।

- Advertisement -

शेहला रशीद तो कन्हैया कुमार के मुकाबले काफी कमजोर निकलीं! - Shehla Rashid quit electoral politics and proved herself weaker than Kanhaiya Kumar

खास बात यह है कि बछवारा विधानसभा सीट पर अब पर अब तक एनडीए ने अपना खाता नहीं खोला है, लेकिन चुनाव नजदीक आते ही उम्मीदवारों की एक लंबी लाइन ने पार्टी के वरीय पदाधिकारियों को भी असमंजस में डाल रखा है। क्योंकि यहां के विधायक रामदेव राय के असामयिक निधन के बाद एनडीए ने इस सीट पर कब्जा करने के लिए तमाम तोड़-जोड़ शुरू कर दी है।

Gulbaraga University says Kanhaiya Kumar programme cancelled due to security reasons

बता दें कि बछवारा विधानसभा की सीट सभी चुनाव में एक हॉट सीट बनकर उभरी है। जिस वक्त 2010 के विधानसभा चुनाव में एनडीए की लहर थी तब भी एकमात्र बछवारा विधानसभा सीट से ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार अवधेश राय ने जीत हासिल की थी। अब तक बछवारा विधानसभा सीट से आठ बार कांग्रेस ने, चार बार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने, एक बार राजद, एक बार सोशलिस्ट पार्टी एवं एक बार निर्दलीय उम्मीदवार ने अपनी जीत दर्ज की है।

 

Report By :- Divya Sagar, POLITICAL डेस्क, NATION EXPRESS, पटना

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309