Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

बिहार चुनाव: राजद को लगा झटका, रघुवंश प्रसाद ने पार्टी से दिया इस्तीफा

0 309

Political डेस्क, NATION EXPRESS, पटना

बिहार में अक्तूबर-नवंबर के महीने में विधानसभा चुनाव (assembly election) होने वाले हैं।। ऐसे में चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल (RJD) को तगड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उनका फिलहाल दिल्ली के एम्स (AIMS) में इलाज चल रहा है। अस्पताल से ही उन्होंने राजद से इस्तीफा (RESIGN) देने की घोषणा की।

लालू प्रसाद यादव को भेजी गई चिट्ठी में रघुवंश प्रसाद सिंह ने लिखा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर के बाद 32 वर्षों तक आपके पीछे खड़ा रहा लेकिन अब नहीं। पार्टी, नेता, कार्यकर्ता और आमजन ने बड़ा स्नेह दिया, लेकिन मुझे क्षमा करें।

- Advertisement -

प्रोफेसर से केंद्रीय मंत्री तक, ऐसी है 32 साल बाद लालू का साथ छोड़ने वाले रघुवंश  प्रसाद सिंह की कहानी | patna - News in Hindi - हिंदी न्यूज़, समाचार ...तबीयत ज्यादा खराब होने पर डॉक्टरों ने प्रसाद को आईसीयू में शिफ्ट कर दिया है। एम्स की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार उनके सभी चेकअप किए जा रहे हैं। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। 74 साल के राजनेता कुछ महीने पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे। पटना एम्स में इलाज के बाद वे स्वस्थ होकर घर लौट आए थे लेकिन उनका शरीर कमजोर हो गया है।

कोरोना से उबरने के बाद रघुवंश प्रसाद पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं। दरअसल, वैशाली के पूर्व सांसद रामा सिंह राजद में आना चाहते हैं। इसका पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे प्रसाद विरोध कर रहे हैं। उनकी नाराजगी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप ने कहा कि पार्टी समुद्र होता है, उससे एक लोटा पानी निकलने से कुछ नहीं होता है।

रघुवंश प्रसाद की तुलना एक लोटा पानी से करने पर विवाद खड़ा हो गया था। इसी दौरान जब तेज प्रताप अपने पिता से मिलने पहुंचे तो लालू यादव ने उन्हें रघुवंश को लेकर इस तरह का बयान देने को लेकर फटकार लगाई थी। हालांकि कार्यकर्ताओं के राबड़ी आवास पर विरोध करने पर तेजस्वी ने कहा था कि रामा सिंह को पार्टी में लेने पर पार्टी फैसला करेगी।

Report By :- Muskan Singh, Political डेस्क, NATION EXPRESS, पटना

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309