POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, PATNA
Bihar Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नीतीश कुमार की पार्टी जदयू और तेजस्वी यादव की पार्टी राजद ने अपने उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल देना शुरू कर दिया है। नेताओं को सिंबल देने का काम शुरू होने के बाद से ही सीएम आवास पर नेताओं की भीड़ जमा हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, अब तक इन उम्मीदवारों को पार्टी ने सिंबल दे दिया है।
जदयू ने प्रत्याशी तय किए
जदयू ने जिन नेताओं को सिंबल दिया है, उनमें सूर्यागढ़ से रामानंद, अगियांव प्रभु राम, करहगर से वशिष्ठ सिंह, जगदीशपुर से कुसुम लता कुशवाहा, झाझा से दामोदर रावत, मोकामा से राजीव लोचन, बरबीघा से सुदर्शन, चकाई से संजय प्रसाद, घोसी से राहुल कुमार, एमएलसी मनोरमा देवी, बेलहर से मनोज यादव, जहानाबाद से कृष्णनंद वर्मा, मसौढ़ी नूतन पासवान, रफीगंज से अशोक कुमार सिंह, अमरपुर से जयंत राय शामिल हैं।
राजद ने इन उम्मीदवारों को मैदान में उतारा
वहीं राजद ने नोखा से अनीता देवी, चकाई से सावित्री देवी, जमुई से विजय प्रकाश यादव, जहानाबाद से सुदेय यादव, रामगढ़ से राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह, शाहपुर से शिवानंद तिवारी के बेटे राहुल तिवारी और शेखपुरा से विजय सम्राट को टिकट दिया गया है। जगदीशपुर से मौजूदा विधायक रामविशुन सिंह लोहिया और संदेश के फरार विधायक अरुण यादव की पत्नी किरण देवी को चुनाव में उतारा है।
महागठबंधन में सीटों का बंटवारा शनिवार को हो चुका था। राजद के हिस्से में 144 सीटें हैं और कांग्रेस को 40 सीटें मिली हैं। इसके अलावा भाकपा माले को 19 सीटें मिली हैं। तेजस्वी ने महागठबंधन को एक मजबूत विकल्प बताते हुए कहा कि हमलोगों ने एक साथ आकर एक मजबूत विकल्प रखा है।
तेजस्वी ने कहा कि अगर यहां के लोग हमें मौका देंगे तो वो अपने सारे वादे पूरे करेंगे। तेजस्वी ने कहा कि वो बिहार को तरक्की की राह पर लेकर जाएंगे।
Report By:- GULZAR KHAN, CHANNEL HEAD, NATION EXPRESS, PATNA