Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

बिहार सरकार आज लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू को लेकर भी काेई निर्णय कर सकती है

0 318

NEWS DESK, NATION EXPRESS, BIHAR

बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी लहर में हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं। चाहे रोज मिल रहे नए मामले हों या कुल सक्रिय मरीज या फिर मौत के आंकड़े, सभी हर दिन नया रिकार्ड बनाते दिख रहे है। इसे देखते हुए शुक्रवार को मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार हाई-लेवल बैठक में स्थिति की समीक्षा करने जा रहे हैं। इस बैठक में अहम फैसले लिए जा सकते हैं। माना जा रहा है कि सरकार बैठक में लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू को लेकर भी काेई निर्णय कर सकती है। इन फैसलों को सरकार शनिवार को सर्वदलीय बैठक में रखकर सभी राजनीतिक दलों की राय जानेगी, फिर विमर्श के बाद फैसले पर अंतिम मुहर लगेगी।

कोरोनावायरस के संकट से निबटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार शनिवार को बुलाई गई राज्यपाल फागू चौहान की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक के एक दिन पहले शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी संबंधित विभागों के शीर्ष अधिकारियों की बैठक बुलाई है। इस दौरान कोरोना संक्रमण के हालात, अस्पतालों में बेडों की संख्या, ऑक्सीजन की आपूर्ति एवं इलाज की व्यवस्था की आदि की समीक्षा की जाएगी। वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के माध्‍यम से सायं 4:30 बजे होने वाली इस बैठक में स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंगल पाडेय सहित सभी संबंधित विभागों के मंत्री व अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

- Advertisement -

शनिवार को होने वाली सर्वदलीय बेठक के पहले सरकार अपनी राय तय कर लेगी। आज की बेठक में जो भी तय होगा, उसपर राज्यपाल फागू चौहान की अध्यक्षता में शनिवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में विचार किया जाएगा। वैसे इस मामले में सत्‍ता पक्ष व विपक्ष के नेताओं की राय भी समाने आने लगी है। कांग्रेस ने कहा है कि पिछली बार जितने मामले मिलने पर लॉकडाउन लगाया गया था, इस बार उससे अधिक मामले मिल रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में सबों के विचार जानने के बाद सरकार ठोस फैसला ले सकती है। जनता दल यूनाइटेड की तरफ से भी कहा गया है कि जनहित में बेहतर क्‍या हो सकता है, इसकी समीक्षा के बाद सरकार फैसला लेगी।

Report By :- MINAKSHI SINGH, NEWS DESK, NATION EXPRESS, BIHAR

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309