Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

BIHAR :- पूर्णिया, कटिहार, सहरसा और भागलपुर के दो सरकारी ठेकेदारों और सिल्क कारोबारी के ठिकानों पर आयकर के छापे में 2.4 करोड़ की नकदी और सोना जब्त

0 358

CRIME DESK, NATION EXPRESS, PATNA

बिहार में जारी चुनावी प्रक्रिया के बीच दो सरकारी ठेकेदारों और सिल्क कारोबारी के ठिकानों पर आयकर के छापे में 2.4 करोड़ की नकदी और सोना जब्त किया गया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि ये छापे सोमवार को ठेकेदारों के पूर्णिया, कटिहार और सहरसा स्थित ठिकानों और भागलपुर के सिल्क कारोबारी के यहां मारे गए।

I-T raids at Karnataka Minister's house

- Advertisement -

उन्होंने बताया कि छापे में बेहिसाब नकदी, सावधि जमा और सोना चांदी बरामद हुआ है। सिल्क कारोबारी के यहां बेहिसाब माल का भी पता चला है। बेहिसाबी करीब 10 करोड़ रुपये दबा कर बैठे होने के संकेत मिले हैं, जिसमें अचल संपत्ति में निवेश के दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।

Income Tax Department raids 16 locations in Ahmedabad, Rs 7cr cash  recovered - GNS News
उन्होंने कहा कि संपत्तियों के आकलन और उन्हें अटैच करने की प्रक्रिया जारी है। सीबीडीटी के मुताबिक ठेकेदारों ने श्रमिकों, परिवहन और ईंधन खर्च का फर्जी दावा पेश किया, लेकिन उसके पक्ष में कोई दस्तावेज नहीं दिया। इतना ही नहीं ठेकेदारों द्वारा काल्पनिक नामों के खातों से नकद निकासी का भी पता चला है।

Report By :- AARISH KHAN, CRIME DESK, NATION EXPRESS, PATNA

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309