BIHAR :- पूर्णिया, कटिहार, सहरसा और भागलपुर के दो सरकारी ठेकेदारों और सिल्क कारोबारी के ठिकानों पर आयकर के छापे में 2.4 करोड़ की नकदी और सोना जब्त
CRIME DESK, NATION EXPRESS, PATNA
बिहार में जारी चुनावी प्रक्रिया के बीच दो सरकारी ठेकेदारों और सिल्क कारोबारी के ठिकानों पर आयकर के छापे में 2.4 करोड़ की नकदी और सोना जब्त किया गया है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अधिकारी ने कहा कि ये छापे सोमवार को ठेकेदारों के पूर्णिया, कटिहार और सहरसा स्थित ठिकानों और भागलपुर के सिल्क कारोबारी के यहां मारे गए।
- Advertisement -
उन्होंने बताया कि छापे में बेहिसाब नकदी, सावधि जमा और सोना चांदी बरामद हुआ है। सिल्क कारोबारी के यहां बेहिसाब माल का भी पता चला है। बेहिसाबी करीब 10 करोड़ रुपये दबा कर बैठे होने के संकेत मिले हैं, जिसमें अचल संपत्ति में निवेश के दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि संपत्तियों के आकलन और उन्हें अटैच करने की प्रक्रिया जारी है। सीबीडीटी के मुताबिक ठेकेदारों ने श्रमिकों, परिवहन और ईंधन खर्च का फर्जी दावा पेश किया, लेकिन उसके पक्ष में कोई दस्तावेज नहीं दिया। इतना ही नहीं ठेकेदारों द्वारा काल्पनिक नामों के खातों से नकद निकासी का भी पता चला है।
Report By :- AARISH KHAN, CRIME DESK, NATION EXPRESS, PATNA