Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

BIT MESRA के छात्र की बेरहमी से हत्या, अपराधियों ने उसके पिता से मांगी थी एक करोड़ की फिरौती

0 384

देवघर:-  BIT MESRA के छात्र के अपहरण के बाद उसके पिता से मांगी गई एक करोड़ की फिरौती फिरौती नहीं देने पर छात्र की बेरहमी से हत्या देवघर पुलिस जांच में जुटी, एक करोड़ (one crore) की फिरौती के लिए युवक की हत्या (murder) कर दी गई। मृतक युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र स्थित सलोना तांड निवासी राहुल कुमार के रूप में हुई। राहुल कुमार का शव  (death body) सुबह जसीडीह थाना क्षेत्र के केमनकाठी गांव के समीप डढ़वा नदी किनारे बालू में गड़ा हुआ बरामद किया गया है।

मृतक राहुल कुमार बीआइटी मेसरा राँची में पढ़ाई करता था। राहुल कुमार के 7 अगस्त को घर से निकलने के बाद उसके अगले दिन 8 अगस्त को राहुल के पिता पप्पू चौधरी को फोन आया। फोन करने वाले ने फिरौती के रूप में एक करोड़ रुपये की मांग की. फोन पर हत्या की धमकी भी दी गई थी. इसके बाद राहुल के पिता पप्पू चौधरी ने नगर थाना में मामला दर्ज करवाया था. मामले दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी इसी दौरान आज सुबह डढ़वा नदी किनारे बालू में गड़ा हुआ राहुल कुमार का शव बरामद हुआ।

- Advertisement -

Report By :- Abhinav Sharma (Devghor)

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309