Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

भाजपा विधायक सीपी सिंह कोरोना पॉजिटिव, राज्य में अब तक 6243 पॉजिटिव केस

0 346

रांची :-  रांची से भाजपा विधायक (BJP mla)सीपी सिंह कोरोना पॉजिटिव (Corana positive) पाए गए हैं। इस संबंध में उन्होंने खुद ट्वीट (tweet) कर जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। मुझसे जो हाल के दिनों में संपर्क में आए हैं आप भी अपना कोविड-19 (covid 19) टेस्ट कराएं। मैं भी प्रशासन को आज सूची बनाकर उपलब्ध करा दूंगा। आप सभी स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें, घर पर रहें। बता दें कि इससे पहले राज्य के मंत्री, (MINISTER) विधायक और पूर्व विधायक भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से पेयजल मंत्री स्वस्थ हो चुके हैं जबकि टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो और पूर्व विधायक कुशवाहा शिवपूजन मेहता का कोविड अस्पताल में इलाज जारी है।

राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के एक दिन में रिकार्ड 422 नए मरीज मिले हैं जबकि पांच मरीजों की मौत हुई है। नए मरीजों के मिलने के बाद राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 6243 हो गया है। इनमें से 2942 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं जबकि 77 मरीजों की मौत हो चुकी है। अब राज्य के 24 जिलों के विभिन्न कोविड-19 अस्पतालों में कोरोना के 3224 एक्टिव केस हैं।

- Advertisement -

सबसे ज्यादा पूर्वी सिंहभूम में कोरोना संक्रमित
राज्य के पूर्वी सिंहभूम जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के अब तक 949 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा राजधानी रांची (ranchi)  में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या एक हजार के नजदीक पहुंच गई है। यहां अब तक 936 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमण के मामले रोज बढ़ रहे हैं, जल्द ही ये दोनों जिले एक हजार मरीजों की संख्या वाले जिले बन जाएंगे।

रांची में अब हर 100 सैंपल में 13 पॉजिटिव
रांची जिले में मंगलवार को 797 सैंपल की जांच हुई। इनमें 106 पॉजिटिव मिले। यानी हर 100 सैंपल पर करीब 13 पॉजिटिव। कोरोना काल में रांची में एक दिन में संक्रमित मरीजों के मिलने का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। उधर, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। मंत्री की बेटी की भी रिपोर्ट निगेटिव आई है। रिम्स के कोविड सेंटर में भर्ती मंत्री की दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन मंगलवार को उनकी तीसरी रिपोर्ट और बेटी की दोनों रिपोर्ट निगेटिव आई। दोनों को अब अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

कोविड-19 अस्पतालों में बेड की संख्या हर तीन घंटे में होगी अपडेट
कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए गठित कॉल सेंटर कोषांग की बैठक मंगलवार को समाहरणालय में हुई। बैठक में एसडीओ बुंडू उत्कर्ष गुप्ता ने कहा कि अगर कोई कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति किसी प्रकार की जानकारी चाहे तो वे टॉल फ्री नंबर 1950 पर कॉल कर सकते हैं। एसडीओ ने कोविड-19 के लिए चिन्हित हॉस्पिटल में उपलब्ध बेड की संख्या रिपोर्ट प्रत्येक तीन घंटे में अपडेट करने का निर्देश दिया है। इसमें पता चलेगा कि कहां कितने बेड की व्यवस्था है।

राज्य के सभी 24 जिलों में पहुंच चुका है कोरोना संक्रमण
कोरोनावायरस का संक्रमण राज्य के सभी 24 जिलों तक पहुंच चुका है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 6243 है। इनमें बोकारो के 126, चतरा के 229, देवघर के 120, धनबाद के 419, दुमका के 40, पूर्वी सिंहभूम के 990, गढ़वा के 284, गिरिडीह के 234, गोड्डा के 72, गुमला के 166, हजारीबाग के 432, जामताड़ा के 42, खूंटी के 46, कोडरमा के 359, लातेहार के 226, लोहरदगा के 169, पाकुड़ के 189, पलामू के 126, रामगढ़ के 257, रांची के 936, साहेबगंज के 113, सरायकेला के 133, सिमडेगा के 388 और पश्चिमी सिंहभूम के 147 मरीज शामिल हैं।

Report By :- Shruti Sharma (Ranchi)

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309