Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

NRC पर BJP का बड़ा वादा, मुसलमानों को नहीं भेजा जाएगा डिटेंशन सेंटर, NRC में किया जाएगा सुधार

0 415

POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI

पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव के कुछ ही दिन बाकी है। सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है और सभी पार्टियां बड़े बड़े वादों के साथ जनता के बीच पहुंच रहे हैं। मंगलवार को असम में भी बीजेपी ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुवाहाटी में पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 5 साल पहले असम निष्क्रिय हो गया था और उसने अपनी समस्याओं को हल करने की क्षमता खो दी थी। सर्बानंद सोनवाल और पीएम नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व के तहत अब यह बदल गया है। हम असम के समावेशी विकास को आगे बढ़ाने में सक्षम हैं। जेपी नड्डा ने आगे कहा, पिछले 5 सालों में हमारा उद्देश्य जाति, माटी और बेटी को सशक्त करना रहा है। संस्कृति की रक्षा, असम की सुरक्षा और समृद्धि के लिए हम प्रतिबद्ध रहे हैं और इसे लेकर हम चले हैं। उन्होंने आगे कहा, हमने विकास की गति प्राप्त की है और हम एक बड़ी छलांग लगाने के लिए तैयार हैं। इन आकांक्षाओं के साथ, हमने संकल्प पत्र में असम के लोगों के लिए 10 वादों को शामिल किया है।

NRC में सुधार, बा'ढ़ से मुक्ति- असम चुनाव के लिए घोषणापत्र में बीजेपी ने लिए 10 बड़े 'संकल्प' - Muzaffarpur News

- Advertisement -

NRC पर BJP का बड़ा वादा

भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में पांचवे संकल्प के तौर पर एनआरसी पर फोकस किया है बीजेपी ने कहां, एनआरसी को दुरुस्त किया जाएगा। ताकि भारतीय नागरिकों की सुरक्षा हो सके और अवैध लोगों को बाहर रखा जाएगा। भाजपा ने अपने सकंल्प में कहा है कि हम असम के लोगों के राजनीतिक अधिकारों की रक्षा के लिए परिसीमन करेंगे। पार्टी ने सातवें संकल्प के तौर पर कहा है कि असम आहार आत्मनिर्भर योजना शुरू की जाएगी। भाजपा ने कहा कि वह असम में खाद्य सामग्री खास तौर से मछली, पोल्ट्री, डेयरी और बागवानी उत्पादों पर ध्यान देगी। साथ ही भाजपा ने युवाओं को भी नौकरी देने का वादा किया। बीजेपी ने घोषणा पत्र में कहा है कि, असम के युवाओं को 2 लाख सरकारी नौकरियां देंगे। इनमे से 1 लाख नौकरियां 31 मार्च, 2022 से पहले तुरंत दी जाएंगी। नौवें संकल्प के तौर पर बीजेपी ने कहा कि वह स्वामी विवेकानंद असम यूथ एंप्लॉयमेंट योजना के तहत 10 लाख युवा व्यवसायियों की मदद करेगी। 10वें संकल्प के तौर पर भाजपा ने कहा है कि लोगों जमीन के पट्टे दिए जाएंगे।

National Citizenship Register : Know All About Nrc And How It Will Affect Assam And Indian Citizen - एनआरसी : जानिए क्यों और कैसे 31 अगस्त को लाखों लोगों से छिन सकती

बीजेपी के ‘असम के लिए 10 संकल्प’

बीजेपी ने घोषणापत्र में पहले संकल्प के तौर पर कहा है कि, मिशन ब्रह्मपुत्र शुरू किया जाएगा ताकि सालाना आने वाली बाढ़ के चलते जान माल की रक्षा की जाए सकेगा। पार्टी ने दावा किया है कि ब्रह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियों के अधिक पानी को स्टोर करने के लिए रिजरवायर बनाया जाएगा। साथ ही धुबरी से सादिया तक नदी के भीतर कचड़े की विशेष मशीन से सफाई की जाएगी।

महिलाओं और बच्चों पर फोकस

बीजेपी ने दूसरे संकल्प के तौर पर असम की महिलाओं को और सशक्त करने का वादा किया है। बीजेपी ने कहा कि 30 लाख परिवारों का अरुणोदय स्कीम के तहत कवर किया जाएगा। इस स्कीम के तहत फिलहाल मिल रही मासिक राशि 830 रुपयों से बढ़कर 3,000 रुपये दिए जाएंगे। तीसरे संकल्प के तौर पर भाजपा ने कहा कि उसकी सरकार नामघरों और सातारों का संरक्षण करेगी। पार्टी ने घोषणापत्र में कहा है किआदिवासियों और आदिवासी समुदायों के पूजा स्थलों को फिर से हासिल करने के लिए एक टास्क फोर्स का गठन करेंगे जो इन जगहों को अवैध अतिक्रमणों से मुक्त करेगी। असम के लिए बीजेपी ने अपने चौथे संकल्प में कहा है कि मिशन शिशु उन्नयन के तहत राज्य सरकार की संस्थाओं में हर बच्चे को फ्री शिक्षा दी जाएगी। भाजपा ने 8 वीं कक्षा तक के सभी स्कूली बच्चों को साइकिल दी जाएगी।

Report By :- ANUJA AWASTHI, POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309