Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

झारखंड मे जारी रहेगा बीजेपी का “OPERATION लोटस” ! कांग्रेस-जेएमएम के कई नेता बदल सकते हैं पाला

0 133

POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, रांची

  • भाजपा का झारखंड में ऑपरेशन लोटस हुआ शुरू
  • गीता कोड़ा ने कांग्रेस त्याग शुरू किया सिलसिला
  • जेएमएम विधायक सीता सोरेन भी बीजेपी में आ गईं
  • कांग्रेस और जेएमएम में अभी और टूट की आशंका
  • लोबिन हेम्ब्रम और चंपाई सोरेन बीजेपी में शामिल

शिवराज सिंह चौहान और हिमंत बिस्वा सरमा को झारखंड मे दी गई है “OPERATION लोटस” की ज़िम्मेदारी

- Advertisement -

झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी मिशन मोड में है. संगठन विस्तार से लेकर हर बूथ को जीतने की तैयारी पार्टी स्तर पर की जा रही है. इसी के तहत हाल के दिनों में झारखंड मुक्ति मोर्चा के बड़े नेताओं को तोड़कर बीजेपी संगठन विस्तार में सफलता पाई है. संथाल और कोल्हान की सभी सीटों पर नजर रख रही भाजपा ने स्ट्रेटजी के तहत दोनों क्षेत्रों में अन्य दलों के प्रभावी नेताओं को बीजेपी में शामिल कराने में जुटी है.कोल्हान में गीता कोड़ा के बाद चंपाई सोरेन को बीजेपी में शामिल कराने में सफल रही पार्टी की नजर कुछ और बड़े नेताओं पर है. इसी तरह संथाल में सीता सोरेन और लोबिन हेम्ब्रम को बीजेपी में शामिल होने से पार्टी को उम्मीद है कि 2019 की तुलना में पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी.बिहार से अलग हुए झारखंड में भी बदलाव की बयार की आहट सुनाई देने लगी है।

शिवराज सिंह चौहान ने हम सभी मुख्यमंत्रियों को परेशानी में डाल दिया, असम के  CM हिमंत बिस्वा सरमा का बयान - Assam CM Himanta Biswa Sarma big statement  on ladli behna yojana

मिशन लोटस विधानसभा चुनाव तक रहेगा जारी

झारखंड में OPERATION लोटस फिलहाल जारी रहेगा. जानकारी के मुताबिक आनेवाले समय में कांग्रेस और झामुमो के कई बड़े चेहरे बीजेपी का दामन थामने वाले हैं. इन चेहरों में दक्षिणी छोटानागपुर और कोल्हान के नेता शामिल हैं. कहा जा रहा है कि लोबिन हेम्ब्रम के साथ कुछ और विधायक, नेता शामिल होने वाले थे मगर ऐन वक्त पर उन्होंने इरादा बदल दिया.बीजेपी भी वेट एंड वाच की स्थिति में है और माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर शुरू हो रहे परिवर्तन रैली कार्यक्रम के दौरान स्थानीय स्तर पर इन्हें समर्थकों के साथ शामिल कराया जाय. बीजेपी नेत्री सीता सोरेन भी बड़े ही बेबाकी से कहती हैं कि झामुमो में भगदड़ है और आनेवाले समय में कई लोग नाराज होकर बाहर निकलने वाले हैं.

ऑपरेशन लोटस को लेकर विरोधी दलों ने भाजपा को घेरा, जमकर साधा निशाना
बहरहाल विधानसभा चुनाव को हर हाल में जीतने के लिए बीजेपी पूरी तरह से तैयार है जिसके लिए असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा को विशेष रूप से जिम्मेदारी केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ दी गई है. अब देखना होगा कि बीजेपी अपने इस लक्ष्य को पूरा करने में कितना सफल हो पाती है.
जेएमएम के और नेता भी छोड़ सकते हैं साथ 
JMM reaction after champai soren join bjp अब बीजेपी में होगी हलचल; चंपाई  सोरेन के भाजपा में शामिल होने पर क्या बोली JMM, झारखंड न्यूज़
जेएमएम में सीता सोरेन ही नहीं, बल्कि लोबिन हेम्ब्रम और चंपाई सोरेन के साथ कई और विधायक भी नाराज हैं। JMM विधायक दशरथ गागराई, चमरा लिंडा जैसे चार-पांच नाम तो घोषित तौर पर गिनाए जा सकते हैं। लोबिन हेम्ब्रम और चंपाई सोरेन के पाला बदलने से उन्हें भी जरूर हिम्मत बंधी होगी।वे भी पाला बदल की कड़ी को आगे बढ़ाने में शामिल हो जाएं तो आश्चर्य की बात नहीं होगी। किसी को मंत्री पद नहीं मिलने से नाराजगी है तो कोई पार्टी के इर्द-गिर्द स्वार्थी लोगों के जुट जाने से नाराज है। लोबिन हेम्ब्रम की पीड़ा ये थी की कि पार्टी में उनकी कोई बात ही नहीं सुनी जाती थी। विधानसभा में भी उन्हें अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया जाता। दशरथ गागराई, चमरा लिंडा  भी जेएमएम से नाराज़ है इसलिए माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में जेएमएम में बगावत का सिलसिला और तेज होगा।
कांग्रेस में भी पाला बदलने की है छटपटाहट 
India's Congress party stares at extinction | Lowy Institute
झारखंड में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी को लेकर बने गठबंधन की सरकार है। कांग्रेस में भी नाराजगी कम नहीं है। हाल ही में  मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कांग्रेज के दर्जन भर विधायक अपनी शिकायतें लेकर पार्टी आलाकमान के पास पहुंचे थे। आलाकमान के आश्वासन से वे कितने संतुष्ट हुए, यह तो नहीं मालूम, लेकिन उनकी मांगों पर अब तक कोई सकारात्मक पहल कांग्रेस ने नहीं की है। पार्टी के प्रदेश नेतृत्व और उसके कोटे से बने मंत्रियों को लेकर कांग्रेस नेताओं में नाराजगी है। पाला बदल का सिलसिला अगर जोर पकड़ता है तो कांग्रेस के कई विधायक भाजपा का दामन थाम सकते हैं।
Report By :- SONALI SINGH, POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, रांची

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309