फिर टपका खून ! डीजीपी कर रहे थे बैठक और अपराधियों ने दिनदहाड़े धांय-धांय कर दर्ज करा दी अपनी उपस्थिति, पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या, कांके चौक जाम
CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
अनिल टाइगर, जो रांची के कांके इलाके के निवासी और जिला परिषद के पूर्व सदस्य थे, राजनीतिक रूप से भी काफी सक्रिय रहे। उन्होंने ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए सक्रिय रूप से राजनीति की थी। 26 मार्च 2025 को कांके चौक के पास हुई इस गोलीबारी की घटना ने उनके राजनीतिक योगदान और स्थानीय प्रभाव को एक बार फिर चर्चा में ला दिया है। इस हमले के पीछे के मकसद और अपराधियों की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
रांची के कांके थाना क्षेत्र में पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोली उनकी कनपटी में लगी थी. गंभीर हालत में उन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया था. रिम्स के डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. ये घटना कांके थाना क्षेत्र के कांके चौक की है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. वारदात से आक्रोशित लोगों ने कांके चौक जाम कर दिया.
- Advertisement -
दिनदहाड़े वारदात से इलाके में दहशत
रांची के कांके चौक पर दिनदहाड़े अपराधियों ने अनिल टाइगर को गोली मार दी और चलते बने. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अनिल टाइगर को इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. वारदात के बाद इलाके में दहशत है. लोगों में आक्रोश है. हत्या से आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गए और सड़क जाम कर दी.
भीड़ के बावजूद अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम
कांके चौक पर हमेशा भीड़ रहती है. इसके बावजूद अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया और आराम से निकल गए. स्थानीय लोगों की मानें तो बुधवार की दोपहर 3:50 बजे अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.
अपराधियों ने रांची पुलिस को फिर दी चुनौती
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. इसी दौरान बेलगाम अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देकर रांची पुलिस को फिर चुनौती दे दी. पिछले दिनों रांची से बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने सदन में लॉ एंड ऑर्डर का मामला उठाया था. उन्होंने लचर कानून व्यवस्था को लेकर राज्य की हेमंत सोरेन सरकार को घेरा था. उन्होंने कहा था कि अपराधी बेलगाम हो गए हैं. दिनदहाड़े लूट, छिनतई और हत्याएं हो रही है, लेकिन पुलिस कंट्रोल नहीं कर पा रही है.
डीजीपी कर रहे थे बैठक, कांके में वारदात
झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता विधि-व्यवस्था को लेकर बैठक कर रहे थे और अपराधियों ने दिनदहाड़े धांय-धांय कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी. पुलिस एक केस की गुत्थी सुलझा नहीं पाती कि अपराधी दूसरी वारदात को अंजाम दे देते हैं. बीजेपी नेता और कांके महावीर मंडल अध्यक्ष अनिल टाइगर को सरेआम गोली मारकर अपराधियों ने पुलिस की टेंशन फिर बढ़ा दी है. वारदात के बाद पुलिस हत्याकांड की जांच में जुट गयी है.
Report By :- PRITI PANDEY, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI