शादी के रिसेप्शन में गिफ्ट किया खून! मेहमानों ने रक्तदान कर पेश की समाज सेवा की अनोखी मिसाल… लहू बोलेगा” के संस्थापक नदीम खान ने दूल्हे के जज़्बे को किया सलाम
CITY DESK, NATION EXPRESS, जमशेदपुर
जमशेदपुर के चाकुलिया मुस्लिम बस्ती में शादी के रिसेप्शन के दौरान दूल्हा मो. मीराज ने रक्तदान शिविर लगाकर समाज सेवा की मिसाल पेश की. खुद रक्तदान करने के बाद मेहमानों ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया. स दौरान 42 पुरुष और महिलाएं शामिल हुए. ब्लड बैंक और कुडमी संस्कृति विकास समिति के सहयोग से यह पहल समाज में जागरूकता और प्रेरणा फैलाने के उद्देश्य से की गई.
जमशेदपुर के पास चाकुलिया मुस्लिम बस्ती में सोमवार की रात एक अनोखी शादी रिसेप्शन पार्टी का आयोजन हुआ. दूल्हा मो. मीराज ने अपनी शादी के रिसेप्शन के रिसेप्शन के दौरान रक्तदान शिविर लगाकर समाज में एक नई पहल पेश की. इसका मकसद था लोगों में ब्लड डोनेशन के प्रति जागरूकता और समाजसेवा का जज्बा पैदा करना. यह कार्यक्रम मेहमानों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बना.
- Advertisement -
दूल्हे ने खुद किया रक्तदान, मेहमान भी हुए शामिल
दूल्हा मो. मीराज ने सबसे पहले स्वयं रक्तदान कर शिविर का उद्घाटन किया.इसके बाद उनके मामा, चाचा, ससुराल वाले और समारोह में आए अन्य अतिथियों ने भी उत्साहपूर्वक रक्तदान किया. इस दौरान कुल 42 महिलाओं और पुरुषों ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया. यह आयोजन साबित करता है कि अपनी खुशी के मौके पर भी समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाई जा सकती है
शादी की पृष्ठभूमि और प्रेरणा
मो. मीराज की शादी रविवार को पश्चिम बंगाल के पोडहाटी में संजीरा खातून के साथ हुई थी. ने बताया कि अक्सर ब्लड की कमी के कारण मरीजों को मुश्किलें होती हैं. इसी कमी को पूरा करने और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए उन्होंने शादी में रक्तदान शिविर लगाने का फैसला किया.
शिविर ब्लड बैंक और कुडमी संस्कृति विकास समिति के संस्थापक सह-अध्यक्ष स्वपन महतो के नेतृत्व में आयोजित किया गया. मौके पर मो. गुलाब,हरि साधन मल्लिक, शतदल महतो, तरूण बेरा और राणा मल्लिक समेत अन्य लोग भी मौजूद थे. इस पहल ने साबित कर दिया कि समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए अपनी खुशी को और भी सार्थक बनाया जा सकता है.
यह अनोखी पहल न केवल शादी में भाग लेने वालों के लिए प्रेरणा बनी, बल्कि अन्य लोगों के लिए भी एक संदेशहै कि खुशी के मौके पर समाज सेवा की कोई भी पहल की जा सकती है.
रिसेप्शन में दूल्हा और पूरी टीम ने झारखंड के रक्तदान पर मुस्लिम समाज की बेहद ऐतिहासिक/साहसिक/मानवीय/लाज़वाब मिशाल दी : नदीम खान
चाकुलिया(प.सिंहभूम,झारखंड) में एक अनोखा वलिमा/रिसेप्शन पार्टी हुआ जिसमें दूल्हे ने वलिमा में ही रक्तदान-महादान शिविर लगा दिया, जिसमें दूल्हे ने पहले रक्तदान कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया उसके बाद दूल्हे के मामा,चाचा, रिश्तेदार,ससुराल एवं दोस्तों/अतिथियों ने कुल 42 यूनिट रक्तदान किया। यह रक्तदान शिविर रात के 8 बजे से 1 बजे रात तक हुआ था।

बेहद लाज़वाब ऐतिहासिक/साहसिक/मानवीय कार्य किया है दूल्हा मेराज़ साहब और उनके रिश्तेदार/दोस्तों ने। यह मुस्लिम समाज में नही दिखने वाला मंज़र है जो हुआ बेहद उम्दा। यह बड़ी इबरत/मानवीय उदाहरण पेश हुआ है झारखंड के मुस्लिम समाज से जो रक्तदान में एक मिशाल है। हम रक्तदान संगठन आपके जज़्बे/हिम्मत/हौसले की दात देते है। “लहू बोलेगा” रक्तदान संगठन रांची दूल्हा बाबू आपको सलाम पेश करती है और अगले महीनें दिसंबर में हमारे वार्षिक रक्तवीर सम्मान समारोह-2025 में भव्य आयोजन में सम्मानित करेगी जिसमें रक्तदान शिविर लगाने में बड़ी भूमिका एवं झारखंड के रक्तदान में बड़ा नाम सपन महतो (प.सिंहभूम) को भी सम्मिलित रूप से स्वागत करेगी।
लहू बोलेगा के नदीम खान, इंजीनियर शाहनवाज अब्बास,साज़िद उमर,अकरम राशिद,मो बब्बर, मो नवाब,तौसिफ खान,आसिफ़ अहमद,नसीम खान,शहज़ाद खान,डॉ दानिश रहमानी,मो मोजाहिद इस्लाम,बुलंद अख़्तर ने खुशी व्यक्त किया है।
Report By :- ANMIKA TIWARI, CITY DESK, NATION EXPRESS, जमशेदपुर