Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

खूनी रात: गर्लफ्रेंड की खूबसूरत सहेली पर आया बॉयफ्रेंड का दिल, जबरदस्ती बनाना चाहा संबंध, दोनों ने मिलकर कर दी प्रेमी की हत्या

0 425

CRIME DESK, NATION EXPRESS, बलरामपुर (छत्तीसगढ़)

बलरामपुर रामानुजगंज में एक युवक की हत्या कर दी गई थी। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने युवक की प्रेमिका और उसकी सहेली को गिरफ्तार किया है। 

बलरामपुर रामनुजगंज के वार्ड क्रमांक दो में कॉलेज के छात्र की उसकी प्रेमिका और नाबालिग सहेली ने मिलकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। छात्र कल रात उनके निवास पर पहुंचा था और उसने अपनी प्रेमिका के साथ ही उसकी नाबालिग सहेली से जबरदस्ती संबंध बनाना की कोशिश की थी। इस दौरान आक्रोशित होकर दोनों ने रस्सी से गला घोटकर उसकी हत्या कर दी थी। युवक का शव मंगलवार दोपहर प्रेमिका के घर के बाहर मिला था। 

- Advertisement -

प्रेमिका से मिलने गया, सहेली को देख फिसली नियत, बनाना चाहा संबंध; दोनों ने मिलकर की प्रेमी की हत्या

जानकारी के मुताबिक, बलरामपुर थाना क्षेत्र के पुटसूरा गांव निवासी विरेंद्र यादव (18) अपनी बहन पुनीता यादव के साथ बलरामपुर के वार्ड क्रमांक-2 मरियमपारा में किराए के आवास में रहकर कॉलेज में पढ़ रहा था। मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे उसकी बहन को एक युवक ने फोन कर बताया कि उसका भाई बेहोशी की हालत में अरिश्मा के घर के बाहर पड़ा है। पुनीता मौके पर पहुंची और घर की बाउंड्री के अंदर भाई को पड़ा देख उसे अस्पताल ले गई। अस्पताल में जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना की सूचना पर डीएसपी जितेंद्र खुंटे, बलरामपुर थाना प्रभारी नरेंद्र त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। 

Police Arrested Girlfriend And Her Friend In Young Man Murder Case In Balrampur Ramanujganj - Amar Ujala Hindi News Live - खूनी रात:प्रेमिका से मिलने गया, सहेली को देख फिसली नियत, बनाना

प्रेमिका और सहेली गिरफ्तार 
घटना की रिपोर्ट पुनीता यादव ने बलरामपुर थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस ने अरिश्मा और उसकी नाबालिग सहेली को हिरासत में लिया। दोनों ग्राम पुटसूरा की रहने वाली हैं और किराए के मकान में रहकर पढ़ाई करती हैं। पूछताछ में अरिश्मा ने बताया कि उसका विरेंद्र यादव से प्रेम संबंध था। विरेंद्र यादव देर शाम उनके मकान में आया था। वह दोनों से जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करने लगा। 

फंदा बनाकर घोंट दिया गला 
युवक को प्रेमिका अरिश्मा ने ऐसा करने के लिए मना किया, लेकिन वह नहीं माना और उसकी नाबालिग सहेली के साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। इससे आक्रोशित होकर दोनों ने घर में रखी नाइलोन की रस्सी को कमरे में पंखा टांगने के रॉड से फंसाया और फंदा बनाकर उसके गले में डाल दिया और दूसरे हिस्से को खींच दिया। विरेंद्र यादव गला दबने से बेहोश हो गया। 

Lover First Misdeed With His Girlfriend Then Killed Her By Slitting Her Throat With A Blade In Varanasi - Amar Ujala Hindi News Live - Jaunpur:प्रेमी ने किया प्रेमिका का कत्ल, पहले

बेहोश युवक को निकाला बाहर, सुबह दी सूचना 
विरेंद्र यादव को बेहोशी की हालत में अरिश्मा एवं उसकी सहेली ने कमरे से बाहर निकाल दिया और दोनों कमरे में चले गए। तड़के उन्होंने देखा तो विरेंद्र यादव की मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना उन्होंने परिचित युवक को दी। बलरामपुर थाना प्रभारी नरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अरिश्मा और उसकी नाबालिग सहेली को गिरफ्तार कर लिया है।

Report By :- SOUMYA SINGH, CRIME DESK, NATION EXPRESS, बलरामपुर (छत्तीसगढ़)

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309