BIG NEWS : धमकी और चेक बाउंस मामले में फ़िल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल रांची सिविल कोर्ट में थोड़ी देर में करेंगी सरेंडर
BOLLYWOOD DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
फ़िल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल एक मामले में रांची सिविल कोर्ट में सरेंडर करेगी। वह रांची पहुंच चुकी है। थोड़ी देर में सरेंडर करेगी,आप को बताते चलें कि रांची की एक सिविल कोर्ट ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर क्रुनाल के खिलाफ धोखाधड़ी और चेक बाउंस मामले में वारंट जारी किया है।
- Advertisement -
अमीषा पटेल बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार हैं, लेकिन उनका नाम अक्सर कॉन्ट्रवर्सीज में फंसता रहता है। जहां अभिनेत्री इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘गदर 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं। वहीं आज उनको लेकर एक ऐसी खबर आ रही है, जिससे साफ है कि आने वाले दिनों में अभिनेत्री की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।
देसी मैजिक’ फिल्म के लिए ली थी रकम
अमीषा पटेल के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 420 और 120 के तहत मामला दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता अजय कुमार सिंह ने कहा कि अभिनेत्री और उनके बिजनेस पार्टनर ने ‘देसी मैजिक’ नाम की एक फिल्म के निर्माण और प्रचार के लिए उनसे 2.5 करोड़ रुपये लिए थे। अजय कुमार के मुताबिक, अमीषा पटेल और उनके बिजनेस पार्टनर ने कहा था कि फिल्म पूरी होने के बाद वे पैसा ब्याज समेत लौटा देंगे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
नहीं लौटाए पैसे
बता दें, ‘देसी मैजिक’ की शूटिंग साल 2013 में शुरू हुई थी। हालांकि, फिल्म अभी तक रिलीज नहीं हुई है। जब फिल्म निर्माता ने अमीषा पटेल से अपने पैसे मांगे, तो उन्होंने उसे नहीं लौटाया। काफी दिनों के बाद, अभिनेत्री ने उन्हें अक्टूबर 2018 में 2.5 करोड़ रुपये और 50 लाख रुपये के दो चेक दिए, जो बाउंस हो गए थे।
Report By :- SUPRIYA SINGH, BOLLYWOOD DESK, NATION EXPRESS, RANCHI