Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

यूपी पंचायत चुनाव में बॉलीवुड तड़का, सियासी दंगल में किस्मत आजमाएंगी खूबसूरत एक्‍ट्रेस दीक्षा सिंह

0 349

NEWS DESK, NATION EXPRESS, यूपी

यूपी पंचायत चुनाव इस बार बेहद खास होने जा रहा है। यह पहली बार है जब बीजेपी यूपी पंचायत चुनाव में अपने सिंबल कमल पर प्रत्याशियों को लड़ा रही है। वहीं इस बार एक मॉडल और एक्ट्रेस दीक्षा सिंह भी चुनावी मैदान में हैं। उनके यूपी पंचायत चुनाव में खड़े होने से इस बार चुनाव ग्लैमरस हो गया है।

बॉलीवुड के सितारे यूं तो लोकसभा के चुनाव में अपनी किस्मत आजमाते देखे गए हैं। ऐक्टर्स और ऐक्ट्रेसेस लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए भी प्रत्याशियों के पक्ष में सड़क पर उतरते हैं और वोट मांगते हैं। लेकिन इस बार जिला पंचायत के चुनाव में मिस इंडिया-2015 की उप विजेता, मॉडल तथा बॉलीवुड से जुड़ी दीक्षा सिंह मतदाताओं से अपने लिए वोट मांगते दिखेंगी। खास बात यह है कि वह किसी और के लिए नहीं बल्कि अपने लिए वोट मांगेंगी।

- Advertisement -

UP: जौनपुर से पंचायत चुनाव लड़ेंगी बॉलीवुड एक्ट्रेस दीक्षा सिंह, बोलीं-  पीएम मोदी मेरे आदर्श bollywood actress Deeksha Singh will contest UP  Panchayat Elections 2021 from jaunpur upnsफेमिना मिस इंडिया-2015 की रनरअप

फेमिना मिस इंडिया-2015 की रनर अप व मॉडल दीक्षा सिंह ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के वार्ड संख्या-26 (बक्शा) क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने के लिए पर्चा खरीद लिया है। वह 4 या 5 अप्रैल को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।

कक्षा तीन तक गांव में ही की पढ़ाई

Pin on Beautyजौनपुर जिले के बक्शा क्षेत्र के चितौड़ी गांव निवासी दीक्षा सिंह ने कहा, ‘मैने गांव से कक्षा तीन तक की पढ़ाई पूरी की और इसके बाद अपने पिता के साथ मुंबई और फिर गोवा चली गईं।’

‘बदलाव की सोच से लड़ रही यूपी पंचायत चुनाव

दीक्षा ने बताया कि ‘मैं कालेज के समय से ही प्रतियोगिताओं व राजनीतिक डिबेट में प्रतिभाग करती रही हूं और गांव में समय-समय पर आती रहीं। गांव आने पर देखा कि आज भी जौनपुर जिला विकास से कोसों दूर है, इसलिए पंचायत चुनाव में कुछ बदलाव की सोच से आई हूं।’

गोवा और राजस्थान में है पिता का कारोबार

फेमिना मिस इंडिया-2015 में प्रतिभाग के समय दीक्षा बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थीं। उनके पिता जितेंद्र सिंह का गोवा व राजस्थान में कारोबार है। अभी फरवरी 2021 में दीक्षा के आए एलबम ‘रब्बा मेहर करें’ ने खूब सफलता बटोरी।

आने वाली है दीक्षा की वेब सिरीज

दीक्षा ने बताया कि बॉलिवुड की ‘इश्क तेरा’ फिल्म का लेखन भी किया है। इसके अलावा उन्होंने कई बड़े उत्पादों के विज्ञापन में काम किया है। उनकी हाल ही में एक वेब सीरीज आने वाली है।

Report By :- MADHURI SINGH, NEWS DESK, NATION EXPRESS, यूपी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309