BOLLYWOOD DESK, NATION EXPRESS, MUMBAI
महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से चल रही है और ऐसे में बीते दिनों कई बॉलीवुड सेलेब्स कोरोना की जद में आ चुके हैं। अब खबर है कि एक्ट्रेस कटरीना कैफ भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से स्टोरी शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है।
कटरीना इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है, मैंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है। उन सभी लोगों से निवेदन है, जो बीते दिनों मेरे संपर्क में आये हैं। अपनी जांच करा लें। आप सभी के प्यार और साथ के लिए शुक्रिया। सुरक्षित रहिये और ख्याल रखिये।’
बता दें कि इससे पहले फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारें कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। जिसमें अक्षय कुमार, विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर, गोविंदा और अन्य के नाम शामिल हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो कटरीना की आने वाली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज डेट कोरोना की वजह से आगे बढ़ा दी गई है। फिल्म में कटरीना के अलावा अक्षय कुमार लीड रोल में होंगे। फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है।
भारत में एक बार फिर से कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। महामारी की दूसरी लहर के बाद कई राज्यों में काफी संख्या में कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप महाराष्ट्र में सबसे अधिक देखने को मिल रहा है। फिल्म इंडस्ट्री पर भी कोविड-19 का कुप्रभाव बढ़ता जा रहा है। सेलेब्स लगातार इस महामारी के शिकार हो रहे हैं। बीते समय अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी दी थी कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और वह होम क्वारंटीन हैं। भूमि पेडनेकर और विक्की कौशल के बाद अब कटरीना कैफ भी कोरोना से संक्रमित हो गईं हैं।
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर लिखा है ‘आज मुझमें कोविड 19 के हल्के लक्षण मिले हैं। लेकिन मैं ठीक महसूस कर रही हूं और खुद को आइसोलेट कर लिया है। डॉक्टरों और स्वास्थ्य जानकारों की तरफ से दिए गए दिशा निर्देशों को मैं फॉलो कर रही हूं। अगर आप मेरे संपर्क में आए हैं तो कृपया जल्द जांच करवा लें। मैं स्टीम, विटामिन सी और खानपान का ध्यान रख रही हूं।’
वहीं, दूसरी ओर बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्होंने भी इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर की है। अभिनेता ने लिखा ‘हर तरह की सावधानी और ख्याल के बावजूद दुर्भाग्यवश मैं कोरोना पॉटिजिव हो गया हूं।’
Report By :- SADAF ANJUM, BOLLYWOOD DESK, NATION EXPRESS, MUMBAI