एंटरटेनमेंट डेस्क, NATION EXPRESS, MUMBAI :– सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी को लगभग दो महीने पूरे हो चुके हैं लेकिन इस मामले की अभी तक जांच पूरी नही हो पाई है। लोग लगातार सुशांत को न्याय दिलाने की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर सुशांत मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मुहिम चलाई जा रही है। अब इसका समर्थन बॉलीवुड के सितारे भी कर रहे हैं। कृति सेनन और कंगना रनौत के बाद वरुण धवन, मौनी रॉय और अमीषा पटेल ने भी सुशांत मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है।
गुरुवार को वरुण धवन और मौनी रॉय ने इंस्टाग्राम पर सुशांत सिंह राजपूत
की खुदकुशी मामले की जांच सीबीआई से करवाने वाली मुहिम का समर्थन किया। वरुण धवन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में #cbiforSS लिखा। वहीं मौनी रॉय ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए अपना समर्थन दिया। उन्होंने भी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा #CBIforSushantSinghRajput.
वरुण धवन और मौनी रॉय की तरह ही अमीषा पटेल ने भी इंस्टाग्राम पर सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए #cbiforSSR लिखा। अभिनेत्री और गायिका श्वेता पंडित ने सुशांत मामले की जांच सीबाआई से करवाने वाली मुहिम का समर्थन करती दिखीं। उन्होंने ट्वीट किया कि सुशांत का परिवार भी सच जानने का हकदार है। सच्चाई सामने आने की जरूरत है।
कृति सेनन ने किया समर्थन
कृति ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘मैं प्रार्थना करती हूं कि सच जल्दी सामने आए… उसका परिवार, उसके दोस्त और फैंस सभी सच जानना चाहते हैं… मुझे आशा है और प्रार्थना करती हूं कि सीबीआई इस की जांच करें ताकि उसमें किसी भी तरह का कोई राजनीति एजेंडा शामिल ना हो… ताकि असल मायनों में सुशांत के परिवार को न्याय मिल सके।’ इसके साथ ही कृति सेनन ने अपने पोस्ट में #CBIForSSR हैशटैग का इस्तेमाल भी किया है।
कंगना ने क्या कहा?
कंगना ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए एक वीडियो साझा जारी किया। इस वीडियो में कंगना सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग कर रही हैं। कंगना ने इस ट्वीट के साथ लिखा, ‘मुंबई पुलिस सुशांत केस की जांच की जल्दबाजी कर रही है। संजय राउत का कहना है कि इंवेस्टिगेशन लगभग पूरी हो चुकी है। हम सभी सच्चाई जानने के अधिकारी हैं। सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई जांच करे।’
Report By :- Ankita Sharma, NATION EXPRESS, MUMBAI