रांची के कायरा लाज हुक्का बार में पार्किंग विवाद में बाउंसरों ने पिस्टल के बट्ट से बुजुर्ग को पीटा, जमकर हंगामा, अफरा-तफरी का माहौल
CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
राची के ईस्ट जेल रोड स्थित कायरा लाज हुक्का बार में पार्किंग विवाद में एक बुजुर्ग की पिटाई ने तूल पकड़ लिया। इसके बाद जमकर हंगामा हुआ। काफी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा होकर हंगामा करते रहे। घटना की सूचना मिलते ही लालपुर थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों को समझा-बुझाकर शात कराया। स्थानीय लोगों का कहना था अक्सर कायरा लाज में पहुंचने वाले लोग शराब पीकर हंगामा करते हैं जिससे आसपास में रहने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जानकारी के अनुसार मोहल्ला में ही रहने वाले राकेश नामक व्यक्ति ने सड़क किनारे खड़ी गाड़ी को हटाने की बात कही। इसके बाद कायरा लाज के बाउंसर भड़क गए।
शनिवार की रात में भी स्थानीय लोगाें और बाउंसरों के साथ हुआ था विवाद, लेकिन पुलिस ने ध्यान नहीं दिया
- Advertisement -
इस दौरान एक बुजुर्ग की भी पिटाई की गई थी। इसी दौरान मौके पर ही मौजूद एक दूसरे बाउंसर ने पिस्टल के बट्ट से राकेश की गर्दन पर प्रहार कर दिया। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राकेश के साथ मारपीट होता देख आसपास मौजूद अन्य लोग भी मौके पर पहुंचे। इनके साथ भी बाउंसरों ने मारपीट कर दी। राकेश के अलावा अन्य कई लोगों को गंभीर चोटें लगी जिससे वे घायल हो गए हैं। बाउंसरो द्वारा मारपीट किए जाने के बाद थोड़ी देर के लिए मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। मारपीट करने के बाद सभी बाउंसर कायरा लाज में चले गए और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जाच कर रही है और मारपीट करने वाले आरोपितों के बारे में जानकारी जुटाकर उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।लाज से युवतियों को देख दोबारा भड़की भीड़, महिलाओं ने दौड़ाकर पीटा : पुलिस हंगामा शात करा रही थी उसी दौरान कायरा लाज में दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मना कर बाहर निकल रही युवतियों को देखकर स्थानीय महिलाएं दोबारा भड़क गई और हंगामा करने लगी। इस दौरान युवतियों को दौड़ाकर पीटा भी। पांच-छह युवतिया मौके से अपनी जान बचाकर भागने लगी। इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने बीच-बचाव किया।
कायरा लाज हुक्का बार में अक्सर होता है हंगामा : स्थानीय लोगों का कहना था कि एक दिन पहले शनिवार को भी हंगामा हुआ था। महिलाओ ने बताया कि शनिवार की देर रात भी कायरा लाज से शराब पीकर बाहर निकली युवतियों ने रात 1 बजे बीच सड़कों पर हंगामा की थी। शराब के नशे में धुत लड़कियों ने आपस में ही गाली गलौज करनी शुरू कर दी थी जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी पीसीआर पुलिस को दी गई थी। पीसीआर की पुलिस मौके पर पहुंचकर हंगामा कर रही लड़कियों को घर भेजी थी। इससे पहले भी मोहल्ले के लोगों द्वारा शराब के नशे में धुत लोगों द्वारा हंगामा किए जाने की सूचना पुलिस को दी गई है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती।
Report By :- SHADAB KHAN, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI