NEWS DESK, NATION EXPRESS, PATNA
इस वक्त की बड़ी खबर बिहार (Bihar) के पुलिस महकमें से आ रही है. नीतीश सरकार ने वरीय पुलिस पदाधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी दी है. सरकार ने 7 आईपीएस अफसरों को इधर से उधर किया है, जिसमें आईजी, डीआईजी और एसपी के नाम शामिल हैं. इस खबर में नीचें तबादले की पूरी लिस्ट दी हुई है.
- Advertisement -
गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक 7 आईपीएस अफसरों के पदस्थापन में बदलाव किया गया है. तकनीकी सेवाएं एवं वितंतु के पुलिस महानिरीक्षक और 2000 बैच के आईपीएस गणेश कुमार को हेडक्वार्टर आईजी बनाया गया है. राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो के डीआईजी और 2005 बैच के आईपीएस राजीव रंजन को रेल डीआईजी का एडिशनल चार्ज दिया गया है.
विशेष शाखा के एसपी राशिद जमां को कमजोर वर्ग एवं महिला कोषांग अपराध अनुसंधान विभाग में पुलिस अधीक्षक के पद की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. आपको बता दें कि राशिद जमां 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इसी तरह नागरिक सुरक्षा के एसपी और 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी विजय प्रसाद को बीएमपी पटना का कमांडेंट बनाया गया है. यहां ये अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
नीतीश सरकार ने एसपी का भी तबादला किया है. गया के सिटी एसपी राकेश कुमार का ट्रांसफर कर दिया गया है. बीएसएपी-3 बोधगया का कमांडेंट बनाया गया है. और साथ ही इन्हें बीएसएपी-17 के समादेष्टा का एडिशनल चार्ज भी दिया गया है. सरकार ने इन दोनों जिम्मेदारियों को देख रहे 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी सुशील कुमार को ईओयू का एसपी बना दिया है.
Report By :- ANUSHKA SINGH, NEWS DESK, NATION EXPRESS, PATNA