Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

खेलगांव स्थित कोविड केयर सेंटर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की ब्रीफिंग

0 335

रांची:- खेलगांव में बनाये गये कोविड (COVID) केयर सेंटर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों/कर्मियों की आज दिनांक 31 जुलाई 2020 को ब्रीफिंग की गयी। अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था,(ADM LAW & ORDER) रांची श्री अखिलेश कुमार सिन्हा ने प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों/कर्मियों को उनके कार्य एवं दायित्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। खेलगांव में टावर वन, टू, थ्री और फोर में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर तैयार किया गया। उपायुक्त रांची के निदेशानुसार सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों/कर्मियों को एडीएम लाॅ एंड ऑर्डर द्वारा मरीजों के इलाज के दौरान कैसे कार्य करें इसकी जानकारी देते हुए आवश्यक दिशा-निदेश दिये गये।

एडीएम लाॅ एंड आर्डर ने की ब्रीफिंग

कार्य एवं दायित्वों की दी विस्तार से जानकारी

सावधानी के साथ सेवाभाव से करें काम – एडीएम

‘जारी दिशा-निर्देशों का हर हाल में करें अनुपालन’

- Advertisement -

दिशा निर्देशों का हर हाल में अनुपालन का निदेश

खेलगांव के चारों टावर के कोविड केयर सेंटर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों/कर्मियों को मरीजों के इलाज के दौरान संक्रमण से बचने के लिए जारी दिशा-निर्देशों का हर हाल में अनुपालन का निदेश दिया गया। सुरक्षा किट का उपयोग करते हुए सभी को सावधानी के साथ सेवा भाव से कार्य करने को कहा गया। पेयजल, बिजली व्यवस्था, जनरेटर, शौचालयों की साफ-सफाई आदि व्यवस्था को लेकर संबंधित पदाधिकारी/कर्मी को एडीएम लाॅ एंड ऑर्डर द्वारा आवश्यक निदेश दिये गये।
श्री अखिलेश सिन्हा ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों/कर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए क्या करें और ना करें इससे संबंधित विभिन्न स्थानों पर साईनेज लगाया गया है, कार्य के दौरान इसका अनुपालन करें। श्री सिन्हा ने कहा कि किसी भी तरह की समस्या आती है तो फौरन संबंधित पदाधिकारी को जानकारी दें, ताकि ससमय समस्या का समाधान किया जा सकेें

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309