DAV स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर की दरिन्दगी ! टूर्नामेंट में असफल रहे छोटे-छोटे बच्चों को कमरे में बंद कर डंडे व बेल्ट से पीटा
CITY DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
Sports teacher beats students in Ranchi: रांची के एक स्कूल में गेम टीचर ने छात्रों को कमरे में बंद कर उनकी पिटाई कर दी. पिटाई के दौरान टीचर ने सीसीटीवी को कपड़े से ढक दिया. अभिभावकों ने पूरे मामले की पुलिस से शिकायत की है.
रांची के कांके रोड स्थित डीएवी गांधीनगर स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर आयुष कुमार सिन्हा ने एक दर्जन बच्चों की बेरहमी से पिटाई की है. मामले को लेकर परिजनों ने गोंदा थाने में स्पोर्ट्स टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
क्या है पूरा मामला
स्कूल में पढ़ने वाले एक बच्चे के पिता मनीष कुमार ने बताया कि उनके बच्चे समेत एक दर्जन से अधिक बच्चे 22 जुलाई को बोकारो में आयोजित अंतर विद्यालय खेल प्रतियोगिता में भाग लेने गए थे. कई बच्चे खेल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. जब बच्चे रात में लौटे तो स्पोर्ट्स टीचर आयुष ने स्कूल में ही बच्चों की बेरहमी से पिटाई कर दी. पिटाई से बच्चों के पैर और पीठ पर कई जख्म उभर आए हैं. परिजनों ने बताया कि स्कूल के सीसीटीवी कैमरे पर कपड़ा डालकर बच्चों की पिटाई की गई.
स्कूल में हंगामा
स्पोर्ट्स टीचर द्वारा बेरहमी से पीटे गए बच्चे किसी तरह एकजुट होकर बुधवार को स्कूल पहुंचे और पूरा मामला प्रिंसिपल के सामने रखा. प्रिंसिपल ने कहा है कि मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी, लेकिन परिजन इससे संतुष्ट नहीं हुए. परिजनों ने स्कूल में हंगामा भी किया.
मामला पहुंचा थाने
- Advertisement -
बुधवार सुबह गोंदा थाना में स्पोर्ट्स टीचर आयुष कुमार सिन्हा के खिलाफ मामले की जानकारी थाने को दी गई। गोंदा थाना की ओर से बच्चों का मेडिकल चेकअप भी कराया गया है। बच्चों के परिजन कह रहे हैं कि जिस तरह से आयुष ने बच्चों को पीटा है उसे तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाये। 10-12 साल के बच्चों को स्पोर्ट्स टीचर ने मारा। जब परिजन आयुष से मिलने गए तो उसके घर में ताला लगा था। परिजनों ने बताया कि आयुष घर में ताला लगाकर भाग गया है।