Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

बजट सत्र : कांग्रेस समेत 16 पार्टियां राष्ट्रपति के अभिभाषण का करेंगी बहिष्कार

0 329

POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI

बजट सत्र शुरू होने से पहले मोदी सरकार को चौतरफा घेरने के लिए विपक्षी पार्टियां एकजुट हो गई हैं। कांग्रेस  समेत  16 राजनीतिक पार्टियों ने मिलकर  29 फरवरी को बजट सत्र के पहले दिन संसद में  राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करने का फैसला किया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजद ने गुरुवार को सभी राजनीतिक दलों की ओर से यह जानकारी दी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और सोज के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज !  – Live Fast NEWSकांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजद ने कहा, “कांग्रेस समेत 16 राजनीतिक दलों  की ओर से हम सूचित कर रहे हैं कि 29 जनवरी को संसद में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के बहिष्कार करने का फैसला किया गया है। गुलाम  नबी ने कहा कि यह फैसला  कृषि कानूनों के विरोध में  लिया गया है।”

- Advertisement -

Aam Aadmi Party leader Sanjay Singh said Police held hostage in Sitapur  while coming to Lucknow

आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा, ” हम लोग तीन कृषि कानूनों का विरोध करते रहे हैं और करते रहेंगे। इसलिए आम आदमी पार्टी राष्ट्रपति के अभिभाषण का बहिष्कार करेगी और हमारे लोकसभा के सांसद भगवंत मान और राज्य सभा के हम तीन सांसद 29 जनवरी को  राष्ट्रपति के अभिभाषण कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।”

ये पार्टियां करेंगी  बहिष्कार
कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), डीएमके, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी), शिवसेना, समाजवादी पार्टी, आरजेडी, सीपीआई (एम), आईजेएमएल, आरसीपी, पीडीपी, एमडीएमके, केरल कांग्रेस और एआईयूडीएफ संसद में राष्ट्रपति के भाषण का बहिष्कार करेंगी। इसके अलावा अकाली दल और आम आदमी पार्टी भी बहिष्कार करेगी।

Report By :- MADHURI SINGH, EDITOR IN CHIEF, NATION EXPRESS

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309