Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

31 जनवरी तक सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग इंस्टीट्यूट पार्क, स्विमिंग पूल, जिम, चिड़ियाघर, पर्यटन स्थल, खेल स्टेडियम पूर्णत: बंद रहेंगे.

0 3,238

NEWS DESK NATION EXPRESS, रांची

झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हेमंत सोरेन सरकार ने सेमी लॉकडाउन को 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है. पाबंदियां पूर्व की तरह लागू रहेंगी. राज्य की हेमंत सोरेन सरकार द्वारा 15 जनवरी तक कई पाबंदियां (सेमी लॉकडाउन) लगाई गई थीं. इन पाबंदियों को अब 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया गया है. आपको बता दें कि कल शुक्रवार को ही आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक होनी थी, लेकिन किन्हीं कारणों से वह बैठक स्थगित हो गयी थी. झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य में कोरोना के बढ़ते हालात को देखते हुए 3 जनवरी को हुई आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में कई तरह की पाबंदियां लागू की थीं. 15 जनवरी 2022 तक ये पाबंदियां लागू हैं यानी आज इसकी आखिरी तारीख है. इसको देखते हुए आज शनिवार को सीएम हेमंत सोरेन ने बैठक कर सेमी लॉकडाउन को 31 जनवरी तक के लिए बढ़ा दिया है. इस दौरान पाबंदियां पहले की तरह लागू रहेंगी.

- Advertisement -

इन चीजों पर लगे हैं प्रतिबंध

– स्कूल- कॉलेज समेत अन्य शिक्षण संस्थान अगले आदेश तक के लिए बंद रहेंगे, लेकिन इन संस्थानों में 50 फीसदी क्षमता के साथ प्रशासनिक कार्य होंगे.

– स्टेडियम, आउटडोर, इंडोर, पार्क, जिम, जू, स्विमिंग पुल, पर्यटन स्थल बंद रहेंगे.

– मॉल, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल और सिनेमा हॉल 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगे.

– दुकानें रात आठ बजे तक ही खुली रहेंगी.

– सिर्फ बार, रेस्टोरंट और दवाई दुकान नार्मल टाइम तक खुले रहेंगे.

– सरकारी और निजी संस्थानों में 50 प्रतिशत क्षमता पर काम होगा.

– बायोमैट्रिक सिस्टम बंद होगा.

– हाट और बाजार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ खुले रहेंगे.

– शादी और अंत्येष्टि में 100 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति है.

– आउटडोर आयोजन में अधिकतम 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे.

– इनडोर आयोजनों में कुल क्षमता का 50 फीसदी या 100 दोनों में से जो कम हो क्षमता के साथ आयोजन हो सकेंगे.

Report By :- ANKITA SHARMA, NEWS DESK NATION EXPRESS, रांची

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309