Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

खूनी संघर्ष की आहट : प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन JJMP के एरिया कमाण्डर विकास लोहरा की गोली मारकर हत्या, TSPC के एरिया कमाण्डर विक्रम जी ने हत्या की जिम्मेदारी ली

0 330

CRIME DESK, NATION EXPRESS, रांची

उग्रवादी संगठन टीएसपीसी ने ली हत्या की जिम्मेदारी:बालू घाट पर जमाना चाहता था कब्जा, वर्चस्व की लड़ाई में बुढ़मू में जेजेएमपी के एरिया कमांडर विकास की हत्या

झारखंड के प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन JJMP के एरिया कमाण्डर विकास लोहरा उर्फ़ अभिजीत जी की बुढ़मू थाना क्षेत्र के सारले में गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन TSPC ने की है. हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए TSPC के एरिया कमाण्डर विक्रम जी ने कहा कि बीते महीनों से विकास लोहरा की तलाश थी. विकास लोहरा हमारे छह साथियों की हत्या में भी शामिल था. बुधुमु में JJMP के एरिया कमांडर की हत्या से एक बार फिर इलाके में खूनी संघर्ष की आहट को हवा दे सकती है क्योंकि इसके पीछे न सिर्फ पुरानी रंजिश बल्कि बालू घाट से भी जुड़ा मामला शामिल है, जिससे मोटी कमाई होती है.

- Advertisement -

Jharkhand: खूनी वर्चस्व की लड़ाई में JJMP का एरिया कमांडर विकास हुआ ढ़ेर -  Koylanchal Times News

बालू घाट को लेकर अगस्त महीने में ही TSPC ने अपना प्रभाव जमाने की कोशिश की थी जिसे लेकर TSPC ने अपना कड़ा ऐतराज जताया था. इससे इलाके के खूनी संघर्ष की आंशका को बल मिला था. इसी फेहरिस्त में दोनों तरफ से गोलियां चली और JJMP एरिया कमांडर विकाश लोहरा की हत्या कर दी गई. हालांकि गोली चलने व हत्या की सूचना पर बुढ़मू, मांडर, खलारी, पीपरवार की पुलिस द्वारा घेराबंधी कर इलाके में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी की जा रही है.

बताते चले की 2017 मे TSPC सब्जोनल कमाडर सागर गंझु सहित छह उग्रवादियों की हत्या कर दी गई थी. उस हत्या मे विकास लोहरा का भी नाम आया था, जिसके बाद TSPC द्वारा उसकी तलाश कर रही थी. इसी दौरान बुढ़मू बालू घाट का मामले ने भी तूल पकड़ा और TSPC उग्रवादी के एरिया कमांडर विक्रम जी के दस्ते ने विकास लोहरा की हत्या कर दी. मामले की जिम्मेवारी भी TSPC ने ली है, वहीं जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक ये सिर्फ वर्चस्व की लड़ाई से जुड़ा मामला है क्योंकि  छापर बालू घाट से मोटी कमाई होती है और ये घाट TSPC को भी तौर से मजबूत बनाता है और इसी बालू घाट पर अब JJMP की नजर है.

Report By :- ADITI PANDIT, CRIME DESK, NATION EXPRESS, रांची

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309