Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने के लिए आज और कल सभी बूथों पर कैंप, मास्क-सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य

0 610

POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

रांची जिले के सभी मतदान केंद्रों पर शनिवार और रविवार को वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने-हटाने व अन्य कार्य के लिए विशेष कैंप लगेगा। कैंप के दौरान जिला के सभी बूथों पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे। डीसी छवि रंजन ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देश दे दिया है।

How to check name in voter list?

- Advertisement -

बूथों पर सभी तरह के प्रपत्र रहेंगे। इसके अलावा 16 नवंबर से 15 दिसंबर तक वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, हटाने, शुद्ध करने तथा स्थानांतरित करने के लिए https://voterportal.eci.gov.in nvsp.in पोर्टल के जरिए भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Report By :- KHUSHI KHAN, POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309