Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

निर्देशक अली अब्बास जफर समेत पांच लोगों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने के मामले दर्ज, पूछताछ के लिए निर्देशक अली अब्बास जफर के घर पहुंची यूपी पुलिस

0 306

ENTERTAINMENT DESK, NATION EXPRESS, मुंबई

वेब सीरीज तांडव विवादों में घिर चुकी है। सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर समेत पांच लोगों के खिलाफ मुंबई और उत्तर प्रदेश के लखनऊ में बुधवार को धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने के मामले दर्ज किए गए हैं। यूपी पुलिस की एक टीम निर्देश अली अब्बास के घर मुंबई पहुंची। इसके बाद टीम अमेजन के कार्यालय के कार्यलय में भी जाएगी।एक मीडिया रिपोर्ट से यह जानकारी मिली।

निर्देशक अली अब्बास जफर के घर पूछताछ के लिए पहुंची पुलिसतांडव सीरीज के जरिये लोगों की भावनाएं आहत करने के लिए निर्देशक अल्ली अब्बास समेत पांच लोगों पर लखनऊ में मामला दर्ज किया गया था। लखनऊ पुलिस ने रविवार को मामले की जांच में सहयोग करने के लिए मुंबई पुलिस आयुक्त (सीपी) के कार्यालय से संपर्क किया है। निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम मंगलवार रात मुंबई पहुंची। यूपी पुलिस की टीम अब्बास से पूछताछ करने के बाद अमेजन के कार्यालय जाएगी, वहां भी कुछ लोगों से पूछताछ करेगी।

 

- Advertisement -

अदालत से मिली राहत
उत्तर प्रदेश में दर्ज हुए मामले पर वेब सीरीज तांडव के निर्देशक अली अब्बास जफर को बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत मिली है। कोर्ट ने अली अब्बास जफर को तीन हफ्ते की अग्रिम जमानत दी है। विवादों के बीच अमेजन प्राइम ने ‘तांडव’ वेब सीरीज से आपत्तिजनक सीन हटा लिया है। वेब सीरीज पर विवाद के बीच ‘तांडव’  अब्बास जफर ने सोमवार को सोशल मीडिया पर माफी मांगी थी। कास्ट और क्रू के स्टेटमेंट में कहा गया कि हम अपने व्यूअर्स के रिएक्शन पर नजर बनाए हुए हैं। यह पूरी तरह काल्पनिक कहानी है। हमारी टीम के किसी मेंबर का मकसद लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।

Tandav (TV Series 2021– ) - IMDbकानून के हिसाब से होगी कार्रवाई: अनिल देशमुख
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा था, ‘हमें वेब सीरीज ‘तांडव’ के बारे में शिकायत मिली है। कानून के मुताबिक ही कार्रवाई की जाएगी। देशमुख ने आगे कहा कि ओटीटी (ओवर-द-टॉप) प्लेटफार्म के संबंध में केंद्र सरकार को कानून लाना चाहिए।

इस सीन को लेकर हुआ है विवाद
तांडव में सैफ अली खान, डिम्पल कपाड़िया, मोहम्मद जीशान अयूब, सुनील ग्रोवर और कृतिका कामरा अहम किरदार निभा रहे हैं। ये सीरीज शुक्रवार को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। रिलीज के ठीक बाद सीरीज का एक सीन वायरल हुआ, जिसमें जीशान भगवान शिव के गेटअप में हैं, उनके हाथ में त्रिशूल भी है। पर इसी गेटअप में वो गालियां भी दे रहे हैं। विवाद इसी सीन से शुरू हुआ। इसके अलावा इस सीरीज पर टुकड़े-टुकड़े गैंग को महिमा मंडित करने का आरोप भी लग रहा है।

 

Report By :- MUSKAN SINGH, ENTERTAINMENT DESK, NATION EXPRESS, मुंबई

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309