न्यूज डेस्क, NATION EXPRESS, मुंबई
# सीबीआई ने तेज की जांच, मुंबई के सांताक्रूज स्थित घर पर चल रही है जांच।
# सुशांत के कुक और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी भी सीबीआई के साथ।
# फॉरेंसिक टीम भी सीबीआई के साथ।
# क्राइन सीन रीक्रिएशन कर सकती है सीबीआई।
सीबीआई जांच सही दिशा में जा रही: नीरज सिंह बबलू
भाजपा विधायक और सुशांत के रिश्तेदार नीरज कुमार बबलू ने कहा, सीबीआई जांच सही दिशा में जा रही है और जांच की गति को देखते हुए, हमें उम्मीद है कि आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
नीरज और पिठानी को साथ लेकर घर पहुंची सीबीआई
फिलहाल सीबीआई की टीम सुशांत के कुक नीरज और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को लेकर उनके सांताक्रूज स्थित घर पर पहुंची है। सीबीआई के साथ फॉरेंसिक टीम भी है। बताया जा रहा है कि सीबीआई यहां क्राइन सीन रीक्रिएशन कर सकती है।
सुशांत मामला: कुक नीरज और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी के साथ घर पर पहुंची सीबीआई
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या मामले की जांच का जिम्मा सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई को सौंप दिया गया है। जांच की जिम्मेदारी मिलते ही सीबीआई सक्रिय हो गई है। शनिवार को सीबीआई की टीम सांताक्रूज के उस गेस्ट हाउस में जांच के लिए पहुंची जहां दिवंगत अभिनेता रहा करते थे। जांच के बाद सीबीआई बांद्रा पुलिस स्टेशन भी पहुंची।
सीबीआई की टीम ने मुंबई पुलिस से केस से जुड़े सभी दस्तावेज व रिपोर्ट लेकर सबसे पहले सुशांत के कुक नीरज से पूछताछ की। सीबीआई अधिकारी उसे लेकर सांताक्रूज स्थित डीआरडीओ व आईएएफ के गेस्ट हाउस पहुंचे और घंटों उससे सवाल जवाब किए। दूसरी तरफ, फॉरेंसिक टीम गेस्ट हाउस पहुंचकर जांच में जुट गई है।
Aaliya Alisha, न्यूज डेस्क, NATION EXPRESS, मुंबई