न्यूज डेस्क, NATION EXPRESS, मुंबई
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले को लेकर सीबीआई की पूछताछ जारी है। रविवार को मुंबई में जांच का तीसरा दिन है। सीबीआई सुशांत की मौत से जुड़े कुछ और लोगों से पूछताछ कर सकती है। शनिवार को सीबीआई टीम सुशांत के बांद्रा के डूप्लेक्स फ्लैट पर पहुंची और वहां लगभग छह घंटे छानबीन की। रविवार को सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी पूछताछ के लिए डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे हैं।
डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे सिद्धार्थ पिठानी
सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे है, जहां अभिनेता की मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम ठहरी हुई है।
लगातार दूसरे दिन कुक नीरज से पूछताछ
सुशांत के घर पर रसोइये का काम करने वाले नीरज सिंह डीआरडीओ के गेस्ट हाउस पहुंच गए हैं। यहां सीबीआई उनसे लगातार दूसरे दिन पूछताछकर रही है।
AALIYA ALISHA, न्यूज डेस्क, NATION EXPRESS, मुंबई