Shalini Awasthi, CRIME DESK, NATION EXPRESS, MUMBAI:– SUSHANT SINGH RAJPUT केस की पड़ताल के लिए सीबीआई टीम मुंबई पहुंच चुकी है। टीम ने ऐक्शन प्लान तैयार कर लिया है और उसके हिसाब से शुक्रवार सुबह से ही इस पर काम करना शुरू कर दिया है। SUSHANT SINGH RAJPUT की मौत का सच तलाशने में जुटी CBI टीम मुंबई पहुंचते ही ऐक्शन मोड में है। शुक्रवार सुबह CBI की टीम सबसे पहले सुशांत के कुक नीरज का बयान दर्ज करने गेस्टहाउस ले गई। वहां उनसे बीते 3 घंटों से अधिक समय से पूछताछ जारी है। साथ ही सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा से भी सीबीआई की पूछताछ शुरू हो गई है। सीबीआई ने डीसीपी अभिषेक त्रिमुखे से भी मुलाकात की। सीबीआई की एक टीम ने बांद्रा पुलिस थाने पहुंचकर केस डायरी और दस्तावेज ले लिए हैं। सुशांत का फोन भी अब सीबीआई के पास है। एक टीम सुशांत के घर पर डमी टेस्ट की तैयारी कर रही है। घर के कॉन्ट्रैक्टर से संपर्क कर उसे चाबी लेकर पहुंचने को कहा गया है
इस बीच खबर है कि सीबीआई को सुशांत के अपार्टमेंट की सीसीटीवी फुटेज भी मिल गई है। इस फुटेज को फॉरेंसिक टीम को भेजा जाएगा, जो इसकी जांच करेगी। फॉरेंसिक टीम यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि कहीं इस फुटेज के साथ कोई छेड़छाड़ तो नहीं की गई है। तमाम ऐसे आरोप लगे हैं कि सुशांत की मौत से एक दिन पहले सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए गए थे, क्योंकि सुशांत के घर एक युवा नेता पहुंचे थे। जाहिर तौर पर सीबीआई के लिए यह फुटेज बहुत मायने रखती है।
नीरज से सीबीआई पूछताछ जारी है। अभी पूछताछ और लंबी चल सकती है। ‘टाइम्स नाउ’ की रिपोर्ट के मुताबिक, नीरज से कई अहम सवाल किए हैं। नीरज से पूछा गया-
1. फ्लैटमेट्स के साथ कब से रह रहे थे सुशांत?
2. बीते 6 महीने से सुशांत के साथ कौन-कौन रह रहा था?
3. रविवार 14 जून की सुबह और उससे पहले की रात सुशांत का मूड कैसा था?
4. सुशांत की लाश को नीचे लेकर कौन आया?
5. क्या 13 तारीख की रात को घर पर कोई पार्टी हुई थी?
6. सुशांत का दरवाजा सुबह किसने खटखटाया था?
7. सुशांत का दरवाजा खटखटाने की जरूरत क्यों पड़ी, ऐसा क्यों लगा कि यह जरूरी है?
8. सुशांत की लाश को पंखे से नीचे किसने उतारा?
9. पीसीआर को किसने कॉल किया?
10. जब लाश मिली तो सुशांत के कमरे में कौन-कौन था?
डीसीपी दहिया से भी होगी पूछताछ
सीबीआई नीरज के साथ ही अब सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा से पूछताछ कर रही है। सीबीआई की कोशिश यही है कि वह सबसे पहले उन गवाहों से पूछताछ करे, जो मौका-ए-वारदात पर मौजूद थे। इसके बाद सुशांत के स्टाफ केशव, उनके दोस्त महेश शेट्टी और सिद्धार्थ पीठानी से भी पूछताछ हो सकती है। सीबीआई की टीम डीसीपी परमजीत दहिया से भी पूछताछ करने वाली है। सुशांत के जीजा जी ने डीसीपी दहिया को मेसेज किया था। उन्होंने बताया था कि सुशांत की जान को खतरा है।
अहम है नीरज का बयान
सीबीआई ने नीरज का बयान सबसे पहले लिया है। सुशांत की मौत के वक्त कुक नीरज भी मौजूद था। माना जा रहा है कि नीरज का बयान काफी अहम है। नीरज ने मीडिया को बताया था कि सुशांत ने उनसे 1 ग्लास पानी मांगा था। नीरज ने ये भी बताया था कि वह दरवाजा कभी अंदर से बंद नहीं करते थे।
अब 5 टीम में बंटकर काम कर रही सीबीआई
सीबीआई की टीम जांच के लिए मुंबई में 5 हिस्सों में बंटकर काम कर रही है। एक टीम सस्पेक्ट्स से पूछताछ कर रही है, जबकि दूसरी टीम केस फाइलों और सबूतों की पड़ताल में जुटी है। तीसरी टीम कवर-अप ऐंगल की जांच कर रही है। चौथी टीम क्राइम सीन को रीक्रिएट करेगी और जरूरी क्लू निकालेगी। जबकि पांचवी टीम फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की है। ये डमी टेस्ट के साथ ही फॉरेंसिक रिपोर्ट, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की पड़ताल करेगी और जरूरी सबूत जुटाएगी।
3 फोन-लैटपॉप जब्त, महेश शेट्टी से भी होगी पूछताछ
जानकारी के मुताबिक, पुलिस से सीबीआई ने केस डायरी के अलावा तीन मोबाइल फोन और सुशांत का लैपटॉप जब्त किया है। इसके साथ ही सुशांत के बेडरूम में वारदात के वक्त बिछी हुई चादर और वह हरा कपड़ा भी ले लिया है, जिससे सुशांत पंखे से लटके थे। सीबीआई शुक्रवार को ही सुशांत के दोस्त महेश शेट्टी का भी बयान दर्ज करने वाली है।
सीबीआई की टीम को एसपी अनिल यादव लीड कर रहे हैं, जो पुलिस केस फाइल की जांच कर रही है। जबकि एसपी नुपूर यादव की टीम फॉरेंसिक एनालिसिस कर रही है।
Shalini Awasthi, CRIME DESK, NATION EXPRESS, MUMBAI: