Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

सीबीआई की टीम ने सुशांत मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए समन भेजा, अभिनेत्री के वकील ने नाकारा

0 353

न्यूज डेस्क, NATION EXPRESS, मुंबई :- सुशांत सिंह राजपूत (SUSHANT SINGH RAJPUT) आत्महत्या मामले में सीबीआई (CBI) लगातार सबूत जुटाने की कोशिश कर रही है। इस मामले में सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी समेत अभिनेता के कुक नीरज सिंह से डीआरडीओ गेस्टहाउस में पूछताछ हो रही है। वहीं अभिनेता की सप्लीमेंट्र पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी बीच सोमवार को सीबीआई ने रिया को समन भेजा है लेकिन उनके वकील ने इससे इनकार किया है।

Sushant Singh Has Been Murdered - Know Why Rajput Family Thinks So

इससे पहले रविवार को भी सीबीआई की टीम ने सिद्धार्थ पिठानी, कुक नीरज सिंह और हेल्पर दीपेश सावंत से पूछताछ की थी। तीनों के बयान में विरोधाभास होने के बाद सीबीआई की टीम उन्हें लेकर दोबारा सुशांत के बांद्रा स्थित घर पहुंची। सोमवार को सीबीआई ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर सकती है। बता दें कि सुशांत के पिता ने पटना में रिया को इस मामले में मुख्य आरोपी बनाते हुए उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

- Advertisement -

पढ़ें मामले से जुड़े सभी अपडेट्स-
रिया और उनके परिवार को नहीं मिला सीबीआई का समन
रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मनेशिंदे ने कहा है कि रिया और उनके परिवार को अब तक सीबीआई का कोई समन नहीं मिला है। अगर उन्हें कोई समन मिलता है, तो वे जांच एजेंसी के सामने पेश होंगे। वहीं सीबीआई का कहना है कि उन्होंने अभिनेत्री के घर जाकर उन्हें समन दिया है।

छविरिया चक्रवर्ती को सीबीआई ने भेजा समन

Box Office: Sonali Cable is a disaster! - Rediff.com moviesसीबीआई की टीम ने सुशांत मामले में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए समन भेजा है।

डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे सिद्धार्थ पिठानी
सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त सिद्धार्थ पिठानी सोमवार को डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे। यहां अभिनेता की मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम ठहरी हुई है।
वाटरस्टोन होटल पहुंची सीबीआई
सीबीआई अधिकारियों की एक टीम पूछताछ के लिए अंधेरी ईस्ट इलाके में स्थित वाटरस्टोन होटल पहुंची है।

Report By :- Muskan SIngh, न्यूज डेस्क, NATION EXPRESS, मुंबई 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309