Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्यों को केंद्र की सलाह टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट’ की रणनीति अपनाएं

0 295

HEALTH DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI

COVID-19: Corona continues to wreak havoc in India: infected figures cross 21,000, five states corona free - COVID-19: भारत में कोरोना का कहर जारी : संक्रमितों का आंकड़ा 21,000 पार, पांच राज्यकेंद्र सरकार ने आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों से कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों में तेजी को देखते हुए टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट (जांच, निगरानी और इलाज) की रणनीति पर वापस लौटें।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने हरियाणा, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, गोवा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और चंडीगढ़ के स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठक की। इन राज्यों में कोरोना के दैनिक मामलों में आई तेजी को लेकर स्थिति की समीक्षा हुई।  स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बैठक में यह बताया गया कि दिल्ली के नौ जिले, हरियाणा के 15 जिले, आंध्र प्रदेश के 10, ओडिशा के 10, हिमाचल प्रदेश के नौ, उत्तराखंड के सात, गोवा के दो और चंडीगढ़ का एक जिला अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है। यहां कोरोना जांच की संख्या में कमी आई है।

- Advertisement -

Report By :- Richa Agarwal, HEALTH DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309