HEALTH DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI
केंद्र सरकार ने आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों से कहा है कि कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों में तेजी को देखते हुए टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट (जांच, निगरानी और इलाज) की रणनीति पर वापस लौटें।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण और नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने हरियाणा, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, गोवा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और चंडीगढ़ के स्वास्थ्य सचिवों के साथ बैठक की। इन राज्यों में कोरोना के दैनिक मामलों में आई तेजी को लेकर स्थिति की समीक्षा हुई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बैठक में यह बताया गया कि दिल्ली के नौ जिले, हरियाणा के 15 जिले, आंध्र प्रदेश के 10, ओडिशा के 10, हिमाचल प्रदेश के नौ, उत्तराखंड के सात, गोवा के दो और चंडीगढ़ का एक जिला अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है। यहां कोरोना जांच की संख्या में कमी आई है।
Report By :- Richa Agarwal, HEALTH DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI