Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

जेल में हेमंत से चंपाई सोरेन की मुलाकात ! चंपाई सोरेन को इस्तीफा देने का निर्देश…… प्रदेश की कमान कल्पना को सौपने की तैय्यारी

0 193

POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

तो क्या चंपाई सोरेन इस्तीफा देने वाले हैं? आज जेल में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से चंपाई सोरेन की मुलाकात के बाद अटकलें तेज हो गयी है। दरअसल अटकलें हैं कि 4 जून के परिणाम के बाद प्रदेश की कमान कल्पना सोरेन संभाल सकती है। ऐसे में आज मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की जेल में हेमंत सोरेन से मुलाकात के बाद ये चर्चाएं तेज हो गयी है कि क्या हेमंत ने चंपाई सोरेन को इस्तीफा देने के लिए कह दिया है।

होटवार जेल में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने की पूर्व CM Hemant Soren से  मुलाकात

- Advertisement -

लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के पहले इस मुलाकात के राजनीतिक मायने हैं। कल होने वाले चुनाव के ठीक पहले ये मुलाकात नये राजनीतिक समीकरण की तरफ भी इशारा कर रहा है। राज्य में अंतिम चरण में दुमका में भी चुनाव हो रहा है जहां से सोरेन परिवार की बड़ी बहू सीता सोरेन चुनावी मैदान में हैं।

झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने रांची के होटवार जेल में पूर्व  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की - झारखंड राज्य समाचार

कल दिल्ली में महागठबंधन की एक अहम बैठक होने वाली है। इस बैठक में शामिल होने चंपाई सोरेन और कल्पना सोरेन जायेंगे। बैठक में राज्य को लेकर अब तक पार्टी का क्या नजरिया है, क्या राजनीतिक संभावनाएं है। झारखंड के किन मुद्दों को इस गठबंधन की बैठक में रखना है इसे लेकर भी हेमंत और चंपाई सोरेन के बीच बातचीत हुई है। हालांकि पार्टी सू्त्रों का कहना है कि ये मुलाकात अनौपचारिक है। इस मुुलाकात में सिर्फ लोकसभा चुनाव को लेकर ही चर्चा हुई है।

आपको बता दें कि 1 जून को आखिरी चरण का चुनाव है। इस चुनाव में दुमका की महत्वपूर्ण सीट भी शामिल है। जहां से सीता सोरेन चुनाव मैदान में है। ऐसे में इस चुनाव के बाद झारखंड का परिदृष्य क्या हौगा ? इसे लेकर भी चर्चाएं आज की मुलाकात में चर्चा हुई है।

Report By :- PALAK TIWARI, POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309