मतदान के बीच जम कर बवाल : गुस्साई भीड़ ने EVM और VVPAT मशीन तालाब में फेंका, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
POLITICL DESK, NATION EXPRESS, कोलकाता (पश्चिम बंगाल)
West Bengal Violence: देश में लोकसभा चुनाव 2024 के 7वें चरण के दौरान पश्चिम बंगाल में गुस्साई भीड़ ने पोलिंग बूथ पर जमकर हंगामा किया और फिर ईवीएम को तालाब में फेंक दिया। मौके पर तैनात सुरक्षाबल गुस्साई भीड़ को शांत कराने की ना कामयाब कोशिश करते रहे, लेकिन गुस्साई भीड़ ने इन उनकी एक ना सुनी और मतदान केंद्र में जमकर तोड़फोड़ भी की। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर मतदान जारी है. इस चरण में पश्चिम बंगाल की 9 सीटों पर भी मतदान हो रहा है. बंगाल की जिन सीटों पर वोटिंग है उनके नाम हैं-बारासात, बशीरहाट, डॉयमंड हार्बर, दमदम, जयनगर, जादवपुर, कोलकाता दक्षिण, कोलकाता उत्तर और मथुरापुर. मतदान के बीच हर बार की तरह हंगामे की खबरें आ रही हैं.
VIDEO | Lok Sabha Elections 2024: EVM and VVPAT machine were reportedly thrown in water by a mob at booth number 40, 41 in Kultai, South 24 Parganas, #WestBengal.
(Source: Third Party)#LSPolls2024WithPTI #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/saFiNcG3e4
— Press Trust of India (@PTI_News) June 1, 2024
- Advertisement -
भीड़ ने EVM को पानी में फेंका
बता दें कि 1 जून को पश्चिम बंगाल की 9 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है। दक्षिण 24 परगना के कुलताई में बूथ नंबर 40 और 41 की ईवीएम को भीड़ ने मिलकर तालाब में फेंक दिया गया। मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक कुछ दबंगों ने मिलकर मतदान करने आए वोटरों को धमकाया, जिससे भीड़ आक्रोशित हो गई और उन्होंने ईवीएम और वीवीपैट मशीन को पानी में फेंक दिया। बता दें कि यह घटना मतदान शुरू होते ही हो गई थी।
जादवपुर में दो गुट आप में भिड़े
इसके अलावा वोटिंग शुरू होने से पहले दक्षिण 24 परगना के जादवपुर में स्थित भांगड़ इलाके में भी हिंसा की घटना सामने आई है। यहां पर अचानक दो गुट आप में भिड़ गए और दोनों के बीच जमकर मारपीट शुरू होने लगी। लड़ाई के दौरान दोनों ने एक-दूसरे पर लाठी डंडे बरसाए। साथ ही यह भी आरोप लगाया जा रहा है कि इस दौरान मतदान केंद्र में बम फोड़े गए थे। पूरे क्षेत्र में इस समय तनाव का माहौल बना हुआ है। जबकि पुलिस ने बम को कब्जे में ले लिया है।
चुनाव आयोग ने घटना पर लिया संज्ञान
पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग ने तुरंत इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है. चुनाव आयोग ने कहा है कि घटना में शामिल लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है. चुनाव आयोग ने आगे कहा कि मतदान प्रक्रिया बिना किसी बाधा के चल रही है. सेक्टर अधिकारी को ताजा ईवीएम और कागजात उपलब्ध कराए गए हैं.
सुरक्षा कर्मियों पर भी हमला
दो गुटों में लड़ाई के दौरान आरोपियों ने सुरक्षा कर्मियों पर भी हमला किया। इसके बाद स्थानीय पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने घटनास्थल पर मामले को संभाला और मतदान करने आए लोगों को शांत कराने की कोशिश की। बता दें कि अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
TMC समर्थकों ने किया हमला!
वहीं, पश्चिम बंगाल में मतदान के दौरान सीपीआई (एम) और आईएसएफ के कार्यकर्ताओं ने टीएमसी समर्थकों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पोलिंग बूथ पर हमला किया है। इस हमले में आईएसएफ के कई कार्यकर्ता भी जख्मी हो गए। साथ भी स्थानीय पुलिस और सुरक्षा कर्मियों ने हुड़दंग कर रहे उपद्रवियों को भगाने के लिए लाठीचार्ज भी किया था।
Report By :- AAKANSHA SINGH, POLITICL DESK, NATION EXPRESS, कोलकाता (पश्चिम बंगाल)