Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

श्रीनगर सीआरपीएफ सेक्टर की पहली महिला आईजी बनीं चारू सिन्हा, नक्सलियों के बाद आतंकियों का सफाया करेंगी

0 347

न्यूज डेस्क, NATION EXPRESS, जम्मू

पहली बार एक महिला आईपीएस अधिकारी को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, श्रीनगर सेक्टर के महानिरीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। यह क्षेत्र जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद प्रभावित क्षेत्रों में से एक है। 1996 बैच की तेलंगाना कैडर की आईपीएस अधिकारी चारू सिन्हा अब महानिरीक्षक के रूप में सीआरपीएफ की श्रीनगर सेक्टर की कमान संभालेंगी। यह पहली बार नहीं है जब उन्हें ऐसी जिम्मेदारी दी गई है।

IPS Charu SInha: Kashmir News: CRPF श्रीनगर सेक्टर की IG बनीं चारु सिन्हा,  पद संभालने वाली पहली महिला IPS अधिकारी - in a first female ips officer charu  sinha to head terrorist-hit

- Advertisement -

इससे पहले वह बतौर आईजी, सीआरपीएफ बिहार में काम कर चुकी है। इस दौरान उन्होंने नक्सलवाद के खिलाफ बेहतरीन काम किया। उनके नेतृत्व में विभिन्न नक्सल विरोधी अभियान चलाए गए। बाद में उन्हें सीआरपीएफ, जम्मू में बतौर आईजी स्थानांतरित कर दिया गया था।  अधिकारियों ने कहा कि सीआरपीएफ-श्रीनगर सेक्टर ब्रेन निशात क्षेत्र में स्थित है। इसने 2005 में काम करना शुरू कर दिया था। सीआरपीएफ के श्रीनगर सेक्टर में प्रदेश के तीन जिले आते हैं। जिनमें बडगाम, गांदरबल और श्रीनगर शामिल हैं।

Ips Officer Charu Sinha To Head Terrorist Hit Srinagar Sector For Crpf -  नक्सलियों के बाद आतंकियों का सफाया करेंगी चारू सिन्हा, श्रीनगर सीआरपीएफ  सेक्टर की पहली महिला आईजी ...

इसके साथ ही लद्दाख भी सीआरपीएफ के इसी सेक्टर में आता है। इसमें दो रेंज, 22 कार्यकारी इकाइयां और तीन महिला कंपनियां शामिल हैं। इन इलाकों में होने वाले सभी ऑपेशन में चारू सिन्हा हेड करेंगी। बता दें कि आईपीएस अधिकारी चारू सिन्हा को अप्रैल 2018 में सीआरपीएफ बिहार सेक्टर की आईजी नियुक्त किया गया था। इससे पहले वह तेलंगाना पुलिस में निदेशक एसीबी के पद पर तैनात थीं।

Report By :- Shifa Khan, न्यूज डेस्क, NATION EXPRESS, जम्मू

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309