धनबाद :- रानी बाजार स्थित चौधरी परिवार के छठे सदस्य की भी रांची के रिम्स (rims) में इलाज के दौरान मौत हो गयी।वह भी कोरोना (covid 19) से संक्रमित था,महज 15 दिनों के अंदर चौधरी परिवार में कोरोना ने कोहराम मचा दिया,
पहले तो मां की संक्रमण से मौत हो गयी और फिर एक-एक कर के पांच बेटे काल के गाल में समा गये।आज जिस पांचवें बेटे को मौत हुई है,उसे पिछले दिनों धनबाद (dhanabd) कोविड अस्पताल से रिम्स रेफर किया गया था।
मां और 4 बेटों के बाद 5वें बेटे की रिम्स के कोविड वार्ड में मौत
कब कहां किसकी कैसे हुई मौत
सबसे पहले 88 वर्षीय मां का बोकारो के एक नर्सिंग होम (nursing home) में निधन हो गया था।वह एक शादी समारोह में भाग ले कर परिजनों के साथ दिल्ली से लौटी थी, उसके अंतिम संस्कार के बाद पता चला कि वह कोरोना पॉजिटिव (corona positive) थी।
उसकी मौत के चंद दिनों बाद ही एक बेटे की रिम्स के कोविड (covid 19) वार्ड में मौत हो गई,कुछ दिनों के बाद दूसरे बेटे का केंद्रीय अस्पताल (hospital) में इलाज के दौरान निधन हो गया।मौत का तांडव यहीं नहीं रुका, तीसरा बेटा धनबाद के एक निजी क्वारंटाइन सेंटर में भर्ती था। वहीं अचनक तबीयत बिगड़ी और उसकी भी मौत हो गई,जब ड्राइवर ने उसे पीएमसीएच लाया तो डॉक्टरों में मृत घोषित कर दिया,गुरुवार को चौथे बेटे की भी मौत टीएमएच जमशेदपुर में किसी बीमारी के इलाज के दौरान हो गयी।वहीं आज 20 जुलाई को पांचवें बेटे (परिवार के छठे सदस्य) ने रिम्स के कोविड वार्ड (covid ward) में दम तोड़ दिया।
Report by :- Anamika Sharma (Dhanbad)