Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने शहीद निर्मल महतो की 33 वीं पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी

0 393

 रांची:- मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन  (CM HEMANT SOREN) ने शहीद निर्मल महतो की 33 वी पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी l श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड  (JHARKHAND) अलग राज्य आंदोलन को व्यापक रूप और पहचान दिलाने में शहीद निर्मल महतो (SHAHEED NIRMAL MAHTO) की अग्रणी भूमिका रही थी l उन्होंने इस आंदोलन से सभी वर्गों को जोड़कर जान फूंक दी थी। मुख्यमंत्री (CM)) ने कहा कि वे राज्य के ऐसे शख्स और आंदोलनकारी रहे हैं

जिन्होंने अपने संघर्षों की बदौलत झारखंड अलग राज्य के आंदोलन को नई दिशा दी थी l जब तक झारखंड का वजूद रहेगा, शहीद निर्मल महतो का नाम अमर रहेगा l उनके आदर्श हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं l उनके द्वारा दिखाए गए राह पर चल कर हम खुशहाल और समृद्ध झारखंड बना सकते हैं l

- Advertisement -

इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार श्री अभिषेक प्रसाद, मुख्यमंत्री के वरीय आप्त सचिव श्री सुनील श्रीवास्तव, श्री सुप्रियो भट्टाचार्य, श्री विनोद पांडेय और श्री मनोज पांडेय ने शहीद निर्मल महतो की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया l

Report By :- Shadab Khan (Ranchi)

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309