POLITICAL NEWS, NATION EXPRESS, फालाकाटा, Siliguri, उत्तर बंगाल
Bengal Chunav 2021: चार दिवसीय उत्तर बंगाल दौरे के दूसरे दिन अलीपुरदुआर जिले के फालाकाटा में आयोजित आदिवासियों के सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहुंचीं. दोपहर लगभग 1:00 बजे उनका काफिला आयोजित समारोह के मैदान में पहुंचा. इसके बाद मुख्यमंत्री मंच पर पहुंचीं. उन्होंने विवाह के लिए मंडप पर बैठे आदिवासी समुदाय के नवदंपतियों का अभिनंदन किया. बाद में मंच से उतर कर मंडप में बैठे हुए दंपतियों के समक्ष उन्हें उपहार दीं. इसके बाद न्होंने आदिवासी समुदाय के कलाकारों के साथ नृत्य भी किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने चाय श्रमिकों के लिए चाय सुंदरी परियोजना के तहत 4600 नए घर प्रदान किये हैं.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के अपने साथ नाचते हुए पाकर कलाकार भी काफी उत्साहित होकर झूमते हुए देखे गए. वहीं इस तरह आदिवासियों के लिए आयोजित किए गए सामूहिक विवाह समारोह में मुख्यमंत्री के शामिल होने से आदिवासी समुदाय के लोगों में खुशियों देखी गईं. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर समारोह मंडप इलाके के साथ-साथ पूरे फालाकाटा शहर की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी थी. प्रशासन की ओर से चारों ओर पुलिस वाहनी मुस्तैद की गई थी. कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल का भी खास ख्याल रखा गया था.
शादी समारोह में राज्य के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस बीरेंद्र, अलीपुरदुआर के जिला शासक सुरेंद्र कुमार मीना, अलीपुरदुआर पुलिस अधीक्षक अमिताभा माईती, मंत्री गौतम देब, मलय घटक, अरूप विश्वास, अलीपुरदुआर विधायक सौरभ चक्रवर्ती, भूमि राजस्व विभाग के चेयरमैन मृदुल गोस्वामी,अलीपुरदुआर जिला परिषद के मेंटर मोहन शर्मा आदि भी उपस्थित रहे. आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में अलीपुरदुआर जिले के विभिन्न चाय बगानों से आए हुए विभिन्न आदिम जनजातियों के सैकड़ों गरीब असहाय जोड़ों का विवाह करवाया गया एवं सभी जोड़े एक साथ सात फेरे लेते हुए वैदिक मंत्रों के साथ अग्नि को साक्षी मानकर विवाह के बंधन में बंध गए.
Report By :- MITTALI SINGH, POLITICAL NEWS, NATION EXPRESS, फालाकाटा, Siliguri, उत्तर बंगाल