मेकॉन कॉलोनी के बच्चे पहुंच गए बेड़ो, पैसा खर्च हो गया तो घर जाने के लिए बनाया अपहरण का बहाना, मनगढ़ंत कहानी पर घंटों हांफती रही पुलिस
CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
रांची के मेकॉन कॉलोनी से रविवार को भटककर पांच बच्चे बेड़ो पहुंच गए। वहां पहुंचकर बच्चे स्थानीय लोगों की मदद से बेड़ो थाना पहुंच गए। वहां पुलिस ने जब बच्चों से पूछताछ की तो बच्चों ने झूठी कहानी गढ़ दी। पुलिस को बच्चों ने बताया की मेकॉन कॉलोनी स्थित एक मैदान में बैडमिंटन खेलने के दौरान नशीला दवाई सुंघाकर उनका अपहरण कर लिया गया। एक ऑटो से उन्हें ले जाया जा रहा था। अपहरण की जानकारी मिलने के बाद ही पुलिस रेस हो गई। पूरे इलाके में नाकेबंदी कर संबंधित ऑटो की तलाश शुरू कर दी गई। इसके बाद पूरे जिले में बच्चा चोरी की आशंका पर हाई अलर्ट भी कर दिया गया था। बच्चों ने थाने में अपना बयान अपहरण से संबंधित ही दर्ज करवाया।
- Advertisement -
जब बच्चों को पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया और परिजन लेकर घर पहुंचे तब बच्चों ने हकीकत बताई और बताया कि अपहरण की झूठी कहानी गढ़ी थी।बच्चों ने बताया कि वे मेकॉन कॉलोनी मैदान में बैडमिंटन खेल रहे थे। तभी एक अंकल आये और हमें टॉफी दिया। जिसे खाने के बाद कुछ देर खेले उसके बाद उन्हें याद नही की वे कैसे यहां पहुंचे। बच्चों के इस बयान के बाद पुलिस सकते में आ गई थी। इसे गंभीर मामला मानकर परेशान भी हुई | बच्चों की उम्र 8 से लेकर 12 साल के बीच की है। सभी प्लान बनाकर घूमने निकले थे। उनके पास करीब 1000 रुपये भी थे। बच्चों में तीन बच्चियां भी शामिल हैं। सभी मेकॉन कॉलोनी से निकलकर दिबडीह पहुंचे थे। वहां से ऑटो पकड़ कर रातू रोड पहुंचे। रातू रोड से ऑटो से ही बेड़ो पहुंच गए। वहां ऑटो वाले ने उतार दिया। इसके बाद बच्चों को समझ आया कि वह भटक गए हैं। इसके बाद एक दुकान में जाकर उन लोगों ने अपने परिजनों को कॉल करने के लिए कहा। परिजनों को जानकारी देने के बाद उन बच्चों को संबंधित दुकानदार ने थाने पहुंचा दिया। वहां जब बच्चे पहुंचे तो अपहरण की जानकारी दी इसके बाद सभी परेशान हो गए
घरवालों की के डर से बनाया अपहरण की कहानी
डोरंडा थाना का मामला होने के कारण सोमवार की सुबह डोरंडा थाना प्रभारी ने सभी बच्चे और अभिभावकों से पूछताछ की। इस दौरान बच्चों ने बताया कि वे घर से पैसे चुराकर पैसे ले गए थे। पैसा खर्च हो जाने के बाद उन्हें डर था कि कहीं उनके माता-पिता उनके साथ मारपीट न करें। इससे बचने के लिए उन्होंने अपहरण की कहानी रच कर थाने पहुंच गए। ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि अभिभावकों ने भी ये बात स्वीकारी है कि बच्चे पैसे लेकर गए थे। सभी बच्चे मेकॉन के डी टाइप क्वार्टर के रहने वाले हैं।
बच्चों ने कहा था- नशीली दवा खिलाकर किया था अपहरण
बेड़ो पुलिस स्टेशन में बच्चों ने बताया था कि वे मेकॉन कॉलोनी स्थित एक मैदान में बैडमिंटन खेल रहे थे। इसी दौरान एक ब्लू जैकेट वाले शख्स ने उन्हें नशीली दवा सूंघाकर उनका अपहरण कर लिया। एक ऑटो से उन्हें ले जाया जा रहा था। बेड़ो में पुलिस चेकिंग देखकर उन्हें ऑटो से उतार दिया। इसकी सूचना मिलते ही पूरे इलाके में नाकेबंदी कर संबंधित ऑटो की तलाश शुरू कर दी गई। इसके बाद पूरे जिले में बच्चा चोरी की आशंका पर हाई अलर्ट भी कर दिया गया था।
Report By :- SHADAB KHAN, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI