Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

देशभर में बिजली आपूर्ति ठप करने की साजिश, चीन का भारत के बिजली तंत्र पर मालवेयर शेडो पैड के जरिए हमला

0 359

NEWS DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI

पूर्वी लद्दाख में सीमा पर जारी तनाव के बीच चीन ने साइबर अटैक कर देशभर में बिजली आपूर्ति ठप करने की साजिश रची थी। वह चाहता था कि भारत डर जाए और सीमा पर ज्यादा आक्रामक रवैया नहीं अपनाए। चीन ने अपने हैकर्स समूह रेड इको के जरिए भारत के बिजली तंत्र पर मालवेयर शेडो पैड के  जरिए यह हमला किया था।

साइबर हमले से आया था मुंबई में बिजली संकट! भारत को अंधेरे में डुबाने की  फिराक में चीन, हैकरों पर हुआ बड़ा खुलासा | China Targeting Indian Power  Grid Cyber Attack ...
मुंबई में पिछले साल ऐतिहासिक रूप से बिजली गुल हुई थी, इसकी यही वजह मानी जा रही है। बिजली मंत्रालय ने सोमवार को माना कि इस साइबर अटैक को लेकर सीईआरटी ने बिजली कंपनी को 19 नवंबर 2020 को इस बारे में मेल भेज कर आगाह किया थाा।  मंत्रालय ने बताया कि 19 नवंबर को कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पांस टीम यानी सीईआरटी से प्राप्त मेल को देशभर के बिजली आपूर्ति केंद्रों को भेज दिया गया था। उसके अनुसार सभी केंद्रों ने इस खतरे से निपटने के उपाय किए थे।

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309