चौपाटी रेस्टोरेंट हत्याकांड ! चिकन की हड्डी से भड़की वारदात.. निलंबित सिपाही हरेंद्र सिंह सहित तीन गिरफ्तार
CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
तीनों आरोपितों ने रेस्टोरेंट में वेज बिरयानी का ऑर्डर दिया था, लेकिन परोसी गई बिरयानी में चिकन की हड्डी मिलने पर विवाद बढ़ गया और क्रोध में आकर आरोपितों ने रेस्टोरेंट मालिक विजय नाग पर फायरिंग कर दी।
कांके रोड स्थित सेफ चौपाटी रेस्टोरेंट के मालिक विजय कुमार नाग की हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। मामूली विवाद—वेज बिरयानी में चिकन की हड्डी मिलने—के बाद तीन अपराधियों ने 18 अक्टूबर की रात रेस्टोरेंट में घुसकर मालिक को गोली मार दी थी। रांची पुलिस ने 48 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह को मुठभेड़ में घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया, जबकि हथियार सप्लायर हरेन्द्र सिंह को पतरातू घाटी से पकड़ा गया है। दोनों के पास से भारी मात्रा में हथियार और नकदी बरामद की गई है।
- Advertisement -
घटना और जांच का खुलासा
18 अक्टूबर की रात करीब 11:20 बजे रेस्टोरेंट में तीन अपराधियों ने गोली चलाकर विजय नाग की हत्या कर दी थी। वादी उत्कर्ष राज के बयान पर कांके थाना में अभिषेक सिंह, अमित ठाकुर, प्रशांत कुमार सिंह और हरेन्द्र सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। जांच में सामने आया कि अपराधियों ने पहले वेज बिरयानी का ऑर्डर दिया, लेकिन उसमें चिकन की छोटी हड्डी मिलने पर विवाद बढ़ गया और उसी में रेस्टोरेंट मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

मुठभेड़ में घायल हुआ मुख्य आरोपी
19 अक्टूबर की रात पुलिस को सूचना मिली कि मुख्य आरोपी अभिषेक सिंह अपनी गर्भवती पत्नी से मिलने रांची आ रहा है। कांके थाना, रातू थाना और ग्रामीण पुलिस की संयुक्त टीम ने आईटीबीपी कैंप के पास एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया। चेरी-मनातू रोड पर पुलिस ने उसकी सफेद कार (मारुति सुजुकी XL6, नंबर JH01GB9165) को रोकने की कोशिश की, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया। उसके दोनों पैरों में गोली लगी। मौके से एक पिस्टल, कारतूस, मोबाइल और वाहन जब्त किए गए।

हथियार सप्लायर हरेन्द्र सिंह की गिरफ्तारी
घटना में प्रयुक्त हथियार हरेन्द्र सिंह ने अभिषेक को उपलब्ध कराया था। वह भागने की फिराक में था, लेकिन पिठोरिया थाना पुलिस ने पतरातू घाटी में चेकिंग के दौरान उसे पकड़ लिया। हरेन्द्र के पास से एक देशी कट्टा, तीन जिंदा गोली, दो मोबाइल फोन और ₹2.04 लाख नकद बरामद हुए। बाद में उसके ब्रह्मचारी नगर स्थित आवास से दो 7.65 एमएम की पिस्टल, एक रायफल, 30.06 बोर की गोलियां और तीन मैगजीन भी बरामद की गईं।
बरामदगी का ब्यौरा
अभिषेक सिंह से:
• पिस्टल (7.65 एमएम) – 1
• जिंदा गोली – 1
• खोखा – 6
• मिसफायर गोली – 4
• मोबाइल फोन – 2
• वाहन – मारुति सुजुकी XL6 (JH01GB9165)
हरेन्द्र सिंह से:
• देशी कट्टा – 1
• पिस्टल (7.65 एमएम) – 2
• जिंदा गोली (315 बोर) – 3
• जिंदा गोली (7.65 एमएम) – 16
• रायफल – 1
• मैगजीन – 3
• गोलियां (30.06 बोर) – 7
• मोबाइल फोन – 2
• नकद – ₹2,04,500
• वाहन – इनोवा (JH01EQ9723)
एसपी पुष्कर ने बताया कि यह पूरा मामला एक मामूली विवाद से शुरू होकर हत्या तक पहुंचा, जिससे समाज में यह संदेश जाता है कि गुस्से और असहिष्णुता की कीमत किसी निर्दोष को जान देकर चुकानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि पुलिस का प्रयास रहेगा कि फरार आरोपित को शीघ्र गिरफ्तार कर अदालत में चार्जशीट दाखिल की जाए।
Report By :- KHUSHBOO SHARMA, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI