Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

औरंगजेब की तारीफ में स्टेटस लगाने पर बवाल, 2 गुटों के बीच पथराव : पुलिस ने किया लाठीचार्ज, मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की

0 435

NEWS DESK, NATION EXPRESS, कोल्हापुर (महाराष्ट्र)

कोल्हापुर में हिंदू संगठनों का विरोध-प्रदर्शन, औरंगजेब की तारीफ को लेकर भड़के, पुलिस का लाठीचार्ज

कोल्हापुर में कुछ हिंदू संगठनों के सदस्यों और पुलिस के बीच पूर्व द्वारा बुलाए गए एक विरोध प्रदर्शन के दौरान झड़प हो गई. शहर में तनाव के बाद संगठनों द्वारा बंद और विरोध का आह्वान किया गया था, जब कुछ युवाओं ने सोशल मीडिया पर औरंगजेब के संदर्भ में कथित रूप से आपत्तिजनक पोस्ट डाले थे. कोल्हापुर में शिवराज अभिषेक के राज्याभिषेक दिवस पर आपत्तिजनक स्थिति लागू किये जाने के बाद कल दोपहर से कोल्हापुर में तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गयी है.

- Advertisement -

हिंदुत्व संगठन कोल्हापुर में इकट्ठा
 इस घटना के विरोध में हिंदुत्व संगठन कोल्हापुर में इकट्ठा हुए हैं. उन्होंने आज कोल्हापुर बंद का आह्वान किया है. कोल्हापुर के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर हिंदू कार्यकर्ता एकत्र हुए हैं. पुलिस ने संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया है.  

औरंगजेब पर कोल्हापुर में मचा घमासान

मिली जानकारी के मुताबिक, कुछ लोगों ने कोल्हापुर में औरंगजेब और टीपू सुलतान का स्टेटस अपने मोबाइल पर रखा था जिसके बाद आज कुछ हिंदू संगठन इसके विरोध प्रदर्शन के लिए इकठ्ठा हुए थे। हिंदू संगठनों ने आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आज ‘कोल्हापुर बंद’ का आह्वान किया था। विरोध मार्च के वक्त पुलिस की ओर से हालात को कंट्रोल करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ा। दो समुदायों में तनाव बढ़ने की आशंकाओं को देखते हुए प्रशासन की ओर से 19 जून तक जमावबंदी लागू की गई है।

पुलिस ने बरसाई लाठियां
पुलिस द्वारा मटन मार्केट में हल्की लाठियां बरसाई गईं. शिवाजी चौक पर एकत्र हुए हिंदुत्व कार्यकर्ता कोल्हापुर शहर में एक रैली करने के लिए दृढ़ हैं. लेकिन कोल्हापुर पुलिस ने इसका विरोध किया और आपसे अपील की कि आप जब तक चाहें इस जगह पर धरना दें और रैली नहीं होने देंगे. हालांकि, हिंदुत्व संगठनों ने विरोध करने के लिए कड़ा रुख अपनाया है. कोल्हापुर पुलिस ने आंदोलन वापस लेने का अनुरोध किया है. साथ ही पूरे शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. शिवाजी चौक इलाके में सभी दैनिक गतिविधियां बंद हैं. 

Kolhapur Aurangzeb Whatsapp Status: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में औरंगजेब के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डालने पर विवाद, हिन्दू संगठनों ने बन्द का किया ...

इस बीच, पुलिस अधीक्षक महेंद्र पंडित ने कहा कि कोल्हापुर में स्थिति नियंत्रण में है. कोल्हापुर शहर के शिवाजी चौक इलाके को छोड़कर अन्य जगहों पर स्थिति शांतिपूर्ण है. उन्होंने बताया कि अन्य तालुकों में दुकानें खुली हैं. इस बीच जब उनसे कोल्हापुर में प्रतिबंध के आदेश के बावजूद हो रहे धरने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कल उन्होंने कहा था कि धरना प्रदर्शन करेंगे. इसी के तहत वे विरोध कर रहे हैं. हम इसका जवाब दे रहे हैं. पुलिस अधीक्षक ने हिंदुत्व संगठनों से आंदोलन वापस लेने का अनुरोध किया ताकि छात्रों सहित किसी को भी नुकसान न हो. 

पुलिस से कार्रवाई की मांग
Kolhapur Aurangzeb Photo Status Hindu Organizations Gather At Chhatrapati Shivaji Maharaj Chowk Police Started Taking Action | Aurangzeb Status: वॉट्सएप पर लगाई औरंगजेब की फोटो, कोल्हापुर में भड़का बवाल ...

इस बीच शिव राज्याभिषेक के दिन व्हॉट्सएप पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने से तनाव पैदा हो गया है. हिंदुत्ववादी संगठनों के हमले के बाद मुस्लिम संगठनों ने भी जिला पुलिस अधीक्षक महेंद्र पंडित से अनुरोध किया कि पुलिस समय रहते उपद्रवियों पर कार्रवाई करे. कोल्हापुर में मंगलवार को हुई घटना के बाद आज (सात जून) बंद का आह्वान किया गया है. हिंदुत्ववादी संगठनों ने मांग की है कि छत्रपति शिवाजी महाराज चौक पर इकट्ठा होने की ऐसी घटनाएं दोबारा नहीं होनी चाहिए. मुस्लिम समुदाय की ओर से दिए गए एक बयान में कहा गया है कि कुछ युवाओं द्वारा आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने से कोल्हापुर की एकता टूट गई है. पत्रक में कहा गया है कि अगर पुलिस ऐसे सामाजिक कुरीतियों पर नकेल कसेगी और उन पर कड़ा नियंत्रण रखेगी तो ऐसी प्रवृतियां दोबारा नहीं उभरेंगी !

Report By :- ZEBA KHAN / SONALI SINGH, NEWS DESK, NATION EXPRESS, कोल्हापुर (महाराष्ट्र)

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309