NEWS DESK, NATION EXPRESS, छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां राजधानी रायपुर के बोरियाखुर्द इलाके में एक स्कूली छात्रा निर्माणाधीन बिल्डिंग की छठी मंजिल से कूद गई। उसे बिल्डिंग की बालकनी में देखकर लोग कहते रहे कि नीचे उतर जा, लेकिन वह नहीं मानी। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उससे पहले ही छात्रा की मौत हो गई।
- Advertisement -
लड़की की हुई शिनाख्त
यह पूरी घटना टिकरापारा थाना क्षेत्र की है। पुलिस की जांच में मृतका की शिनाख्त आलिया परवीन के रूप में हुई है। वह संतोषीनगर के सरकारी स्कूल में पढ़ती थी। यहां बोरियाखुर्द में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग है। इस समय काम बंद है। सोमवार की दोपहर स्कूल यूनिफार्म में 16 साल की एक लड़की बिल्डिंग की छठी मंजिल पर नजर आई तो लोग हैरान हो गए। लोगों को समझते देर नहीं लगी कि लड़की खुदकुशी करने वाली है।
लोगों ने समझाने की कोशिश की बेटी नीचे उतर जा। हम तुम्हारी बात सुनेंगे। लड़की नहीं। हम लोग तेरे साथ हैं। मगर लड़की नहीं मानी और बिल्डिंग से कूद गई। नीचे गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट लगी। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।
खुदकुशी क्यों की, अभी नहीं हुआ खुलासा
आलिया ने खुदकुशी क्यों की, इसका पता पुलिस लगा रही है। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए मेकहारा आंबेडकर अस्पताल लाया गया है। उम्मीद है कि परिजनों से पूछताछड के बाद खुदकुशी के कारणों का खुलासा हो सकता है।
Report By :- SHALINI THAKUR, NEWS DESK, NATION EXPRESS, छत्तीसगढ़