Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

लापता मां बेटी का मिला सुराग, खादगढ़ा बस स्टैंड टीओपी प्रभारी भीम सिंह की मेहनत रंग लाई, दोनों की मुंबई में होने की सूचना

0 766

CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

खादगढ़ा बस स्टैंड से लापता मासूम बच्ची नायरा और उनकी मां लाडली परवीन का सुराग पुलिस ने लगा लिया है आपको बता दें रांची से कुरडेग के लिए निकली मां बेटी लापता हो गई थी रांची से फोन कर अपने परिजन को जानकारी दी थी कि वह खादगढ़ा बस स्टैंड पहुंच गई है

- Advertisement -

और कुछ ही देर में सिमडेगा के कुरडेग में पहुंच जाएंगे लेकिन मां और बेटी सिमडेगा वाली बस में नहीं गई और उसके बाद से मां लाडली परवीन का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया बेटी नायरा के पिता और लाडली परवीन के पति समेत कई परिजन सिमडेगा से रांची पहुंच कर खादगढ़ा बस स्टैंड पीओपी प्रभारी भीम सिंह से मुलाकात कर पूरी घटना की जानकारी दी जिसके बाद टीओपी प्रभारी भीम सिंह ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मासूम नायरा और उसकी मां को खोजना शुरू किया खादगढ़ा बस स्टैंड के सभी बस को चेक किया गया लेकिन मां और बेटी का कोई पता नहीं चला

लेकिन खादगढ़ा बस स्टैंड टीओपी प्रभारी भीम सिंह ने हार नहीं मानी उन्होंने अपनी खोज जारी रखी और कांटा टोली के आसपास के सभी होटलों की गहन जांच शुरू हो गई रात 2:00 बजे तक सभी होटलों की जांच की गई,  टीओपी प्रभारी भीम सिंह ने बताया कि कॉल डिटेल और फोन रिकॉर्ड के माध्यम से बेटी नायरा और उनकी मां लाडली परवीन का पता चल गया है, मां और बेटी रांची से कहीं दूर चले गए हैं

पुलिस सूत्रों की माने तो घरेलू विवाद की वजह से मां अपनी मासूम बेटी को लेकर कहीं दूर चली गई है जल्द ही पुलिस की एक टीम मां और बेटे को लाने के लिए रवाना होगी और पूछताछ के बाद उनके परिवार वालों को सौंप दी जाएगी, लेकिन पुलिस यह बताने से इंकार कर रही है कि मां और बेटी अकेले कहीं गई थी या किसी और के साथ और पुलिस यह भी बताने से साफ इंकार कर रही है के मां और बेटी को किस जगह से बरामद किया गया है जब तक पुलिस मां और बेटी को लेकर नहीं आती तब तक मामला पूरी तरह से साफ नहीं हो पाएगा

Saurabh became City SP of Ranchi - Jharkhand Ranchi Common Man Issues Newsनेशन एक्सप्रेस से खास बातचीत में रांची के सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि मां और बेटी का पता चल गया है वह रविवार को फ्लाइट से मुंबई चली गई है सिटी एसपी ने बताया कि सभी पहलू की जांच की जा रही है कि मां और बेटी खादगढ़ा बस स्टैंड से एयरपोर्ट कैसे पहुंचे किन के साथ पहुंची

Report By :- SHADAB KHAN, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309