NEWS DESK, NATION EXPRESS, राजस्थान
राजस्थान में कोरोना को काबू करने के लिए तमाम सख्तियां काम नहीं आईं तो सरकार को आखिरकार वीकेंड लॉकडाउन की तरफ बढ़ना पड़ा। गहलोत सरकार ने शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। इसका नाम वीकेंड लॉकडाउन दिया है, लेकिन पाबंदियां लॉकडाउन जैसी ही हैं। CM अशोक गहलोत ने देर रात कोरोना कोर ग्रुप के साथ बैठक कर पूरे प्रदेश वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा कर दी।
लेकिन वीकेंड लॉकडाउन के दौरान तीन उपचुनाव वाले इलाकों में वोटिंग की छूट रहेगी। इमरजेंसी और पहले से चल रहे नाइट कर्फ्यू में छूट की श्रेणी वाली सेवाओं में फल-सब्जी, दूध, एलपीजी और बैंकिग सेवाओं को भी शामिल किया गया है। इन्हें छोड़ शनिवार-रविवार को पूरे प्रदेश में बाकी सेवाएं बंद रहेंगी।
गहलोत ने लिखा, समय रहते सख्ती नहीं की तो हालात बिगड़ जाएंगे
गहलोत ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पहले प्रदेश के 17 जिलों में कोरोना के ज्यादा मामले सामने आ रहे थे। कुछ दिनों में सभी जिलों में संक्रमण तेजी से फैला है। अब प्रदेश में कोरोना के 6,658 नए मामले आए हैं और 33 मौतें हुई हैं, इसलिए वीकेंड लॉकडाउन का सख्त फैसला लिया गया है। समय रहते कठोर कदम नहीं उठाए गए तो स्थिति दूसरे प्रदेशों जैसी विकट बन सकती है। आमजन से अपील है कि पहले की तरह एकजुटता दिखाएं और एक-दूसरे का सहयोग करें।
नई गाइडलाइन भी लागू हो रहीं
कोराेना के मामले बढ़ते देख सरकार ने 14 अप्रैल को ही नई गाइडलाइन जारी की थी। ये शुक्रवार शाम 6 बजे से लागू हो जाएंगी। नई गाइडलाइन में सभी शहरों में शाम 6 बजे से सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन लगाने, सभी स्कूल कॉलेज, कोचिंग बंद करने, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में 50% ही यात्रियों को बैठाने जैसी पाबंदियां शामिल हैं।
वीकेंड लॉकडाउन में इन्हें छूट रहेगी
- सहाड़ा, राजसमंद और सुजानगढ़ में शनिवार को होने वाली वोटिंग और इससे जुड़ी पूरी प्रक्रिया।
- फल-सब्जी, दूध, एलपीजी और बैंकिंग सेवाएं। राशन की दुकान।
- लगातार प्रोडक्शन वाली फैक्ट्री, नाइट शिफ्ट वाली फैक्ट्री।
- आईटी कंपनियां, केमिस्ट शॉप, जरूरी और इमरजेंसी सेवाओं से जुड़े दफ्तर।
- शादी समारोह, मेडिकल सेवाओं से जुड़े कार्यस्थल, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट से आने जाने वाले यात्री।
- माल परिवहन वाले वाहन, लोडिंग अनलोडिंग में लगे लोग, सरकार से अनुमति प्राप्त अन्य लोग।
-
लेकसिटी में नहीं लग पा रही कोरोना पर लगाम
राजधानी जयपुर में बढ़ते केस को देखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने दो सरकारी अस्पतालों को जयपुरिया और ईएसआईसी को डेडिकेटेड कोविड सेंटर घोषित कर दिया है। इन अस्पतालों में अब सामान्य ओपीडी बंद कर दी। वहां केवल कोरोना मरीजों का ही इलाज किया जाएगा। कोविड डेडिकेटेड अस्पताल आरयूएचएस में मरीजों के बढ़ते लोड और राजधानी में बढ़ते एक्टिव केस की संख्या को देखते हुए प्रशासन ने यह फैसला लिया है।उदयपुर में बीते 24 घंटों में कोरोना के 711 मरीज सामने आए हैं। इसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 20 हजार को पार कर गया है। वहीं कोरोना अब तक उदयपुर में 164 मरीजों की जान ले चुका है। बढ़ते कोरोना मरीजों के बाद जिला प्रशासन द्वारा शहर में 100 से अधिक स्थानों पर माइक्रो कंटेंटमेंट जोन बना दिए गए हैं। बावजूद इसके अब भी संक्रमित मरीजों की रफ्तार कम नहीं हो रही है।
मुख्यमंत्री के गृह जिले जोधपुर में बिगड़े हालात
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में कोरोना कंट्रोल से बाहर है। शहर में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 53 हजार को पार कर गया है। वहीं अब तक कोरोना से 336 की मौत हो चुकी है। इसके बाद जोधपुर में एक्टिव केस की संख्या भी बढ़ कर 6 हजार को पार कर गई है। ऐसे में अब जिला प्रशासन भी अब सरकार की सख्ती के भरोसे कोरोना को काबू करने की कोशिशों में जुटा है।कोटा में कंट्रोल से बाहर हो रहा कोरोना
बीते 3 दिनों में कोटा में कोरोना वायरस से ग्रसित 13 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 27 हजार को पार कर गया है। इसके बाद अब कोटा में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 4 हजार 267 के आंकड़े पर पहुंच गई है। जो कोरोना काल के इतिहास का सबसे डरावनी वाला आंकड़ा है।अब यूथ को भी चपेट में ले रहा कोरोना
राजस्थान में कोरोना से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। राजस्थान में अब तक आए केस में करीब 61% मरीज ऐसे हैं, जिनकी उम्र 44 साल से नीचे है। सरकार ने कोरोना केस में हो रही जबरदस्त बढ़ोतरी को देखते हुए आज (शुक्रवार) शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगा दिया है। वहीं, सभी धार्मिक स्थलों को शुक्रवार सुबह से ही आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया है। गोविंद देव जी मंदिर बंद होने पर बाहर से ही माथा टेकते लोग।राज्य में 61% संक्रमित 44 साल से कम उम्र के
राजस्थान में कोरोना से हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। गुरुवार को राज्य में 6658 संक्रमित मिले, जो अब तक के काेरोनाकाल में एक दिन में संक्रमितों की संख्या में सबसे अधिक है। इस तरह, प्रदेश में हर मिनट में कोरोना के चार नए सामने आ रहे हैं। अप्रैल के शुरुआती 13 दिन के आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि राज्य में 61% से ज्यादा संक्रमित वे लोग है, जिनकी उम्र 44 या उससे नीचे है। वहीं सबसे कम 16.52% संक्रमित 60 या उससे ज्यादा उम्र के हैं, जबकि 22% लोग वे हैं, जिनकी उम्र 44 से लेकर 49 साल के बीच है।
Report By :- SHWETA SINGH, NEWS DESK, NATION EXPRESS, राजस्थान