Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

सीएम नीतीश ने नए मंत्रियों को सौपे विभाग, जमां खां को अल्पसंख्यक शाहनवाज को उद्योग विभाग का जिम्मा

0 400

POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, PATNA

नीतीश कैबिनेट में शपथ लेने के बाद नए मंत्रियों का विभाग भी बांट गया है। विधान पार्षद शाहनवाज हुसैन को उद्योग विभाग दिया गया है। श्रवण कुमार ग्रामीण विकास देखेंगे, जबकि मदन सहनी समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी उठाएंगे। प्रमोद कुमार के जिम्मे गन्ना उद्योग और विधि विभाग दिया गया है। वहीं, जदयू के संजय कुमार झा को जल संसाधन विभाग के अलावा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

- Advertisement -

किसको कौन सा मंत्रालय

लेसी सिंह को खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग दिया गया है। सम्राट चौधरी पंचायती राज विभाग देखेंगे। नीरज कुमार सिंह बब्लू को पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का जिम्मा मिला है। सुभाष सिंह सहकारिता विभाग में मंत्री बनाए गए हैं। बांकीपुर के विधायक नितिन नवीन को पथ निर्माण विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। सुमित कुमार सिंह विज्ञान एवं प्रावैद्यिकी विभाग देखेंगे। IPS अधिकारी रह चुके सुनील कुमार को मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की जिम्मेदारी मिली है। नारायण प्रसाद पर्यटन, जबकि जयंत राज ग्रामीण कार्य मंत्री बनाए गए हैं। आलोक रंजन झा को कला, संस्कृति एवं युवा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। मो.जमां खां अल्पसंख्यक मंत्री बनाए गए हैं, जबकि सांसद रह चुके जनक राम को खान एवं भूतत्व विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

Report By :- GULZAR KHAN, CHANNEL HEAD, NATION EXPRESS, PATNA

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309