Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

22 से 29 अप्रैल तक झारखंड में लॉकडाउन, धार्मिक स्थल खुले रहेंगे मगर 5 लोगों से ज्यादा नमाज नहीं पढ़ा जा सकता है

0 576

*

 

 

News Desk, NATION EXPRESS

मुख्यमंत्री ने 22 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे से 29 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे तक‘‘स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह’’ की घोषणा की, कहा -सभी के द्वारा इसका अनुपालन किया जायेगा*
========================
*कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने लिया है यह निर्णय*
========================

- Advertisement -

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने राज्यवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखण्ड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए इसके चेन को तोड़ना नितांत आवश्यक है। झारखण्ड एक गरीब राज्य है एवं हमारी शुरू से प्राथमिकता रही है कि जीवन और जीविका दोनों को बचाया जाय। उक्त को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया कि दिनांक *22.04.2021 को प्रातः 06ः00 बजे पूर्वा॰ से 29.04.2021 के 06ः00 बजे पूर्वा॰ तक ‘‘स्वास्थ्य byk सप्ताह’’ का सभी के द्वारा अनुपालन किया जायेगा*। जिससे कोविड 19 के चेन को तोड़कर कर उस पर नियंत्रण किया जा सके। इसके निमित:-

1. आवश्यक सामग्री की दुकानों को छोड़कर अन्य सभी दुकाने बंद रहेंगी।

2. भारत सरकार, राज्य सरकार तथा निजी क्षेत्र के चिन्हित कार्यालय को छोड़ सभी कार्यालय बंद रहे

3. कृषि, औद्योगिक, निर्माण एवं खनन कार्य की गतिविधियां चलती रहेंगी।

4. धार्मिक स्थल खुले रहेंगे परन्तु श्रद्धालुओं की उपस्थिति प्रतिबंधित रहेगी।

5. कोई भी व्यक्ति अनुमति प्राप्त कार्यों को छोड़कर अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा।

6. 5 से अधिक व्यक्तियों का कहीं भी एकत्रित होना वर्जित रहेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को जन-भागीदारी से हीं रोका जा सकेगा। अतः आप सभी से अनुरोध है कि अति आवश्यक कार्य छोड़कर अपने घर से बाहर नहीं निकलें

Report :- SHADAB KHAN, NATION EXPRESS, RANCHI

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309