Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

भारत रत्न से सम्मानित पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक

0 615

न्यूज डेस्क, NATION EXPRESS, नई दिल्ली :- पूर्व राष्ट्रपति (EX PRESIDENT) प्रणब मुखर्जी (PRANAB MUKHARJEE) की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने अपने पिता की नाजुक हालत पर चिंता व्यक्त की है। शर्मिष्ठा ने ट्वीटर (TWEET)  पर लिखा, ठीक एक साल पहले उनके पिता को भारत रत्न (BHARAT RATAN) से सम्मानित किया गया था और एक साल बाद अब वह गंभीर रूप से बीमार हैं।

शर्मिष्ठा मुखर्जी ने ट्वीट किया, ‘पिछले साल 8 अगस्त को मेरे लिए सबसे खुशी वाला दिन था, क्योंकि मेरे पिता को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। ठीक एक साल बाद 10 अगस्त को वह गंभीर रूप से बीमार पड़ गए हैं। भगवान उनके लिए सबकुछ अच्छा करें और मुझे जीवन के सुख और दुख दोनों को समान भाव से स्वीकार करने की शक्ति दें। मैं उनकी चिंताओं के लिए ईमानदारी से सभी को धन्यवाद देती हूं।

- Advertisement -

अस्पताल ने दी स्वास्थ्य की जानकारी
दिल्ली छावनी स्थित सेना के अस्पताल ने बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के स्वास्थ्य पर जानकारी दी है। अस्पताल ने बताया है कि प्रणब मुखर्जी की स्वास्थ्य स्थिति गंभीर बनी हुई है। फिलहाल पर वेंटिलेटर पर हैं। बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया है। पहले उनके मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी। मुखर्जी (84) को सोमवार की दोपहर के वक्त सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था और सर्जरी से पहले उनमें कोविड-19 की भी पुष्टि हुई थी। अस्पताल की ओर से मंगलवार को जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया है। खून का थक्का बनने के कारण सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति के मस्तिष्क की सर्जरी की गई थी। उनकी हालत में कोई सुधार नजर नहीं आया है और स्थिति नाजुक बनी हुई है।

Ex-president Pranab Mukherjee critical, on ventilator support post ...

इससे पहले अस्पताल ने बताया था कि पूर्व राष्ट्रपति को 10 अगस्त को गंभीर स्थिति में 12 बजकर सात मिनट पर दिल्ली छावनी स्थित सेना के आर एंड आर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें कहा गया कि अस्पताल में की गई चिकित्सीय जांच में सामने आया कि उनके मस्तिष्क में एक बड़ा सा थक्का है, जिसके लिए उनकी आपातकालीन जीवनरक्षक सर्जरी की गई।

विभिन्न विशेषज्ञता वाले डॉक्टरों की टीम पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य की लगातार निगरानी कर रही है। मुखर्जी ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि वह कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए गए हैं और पिछले हफ्ते संपर्क में आने वाले लोगों से अपील की कि वे खुद पृथक-वास में चले जाएं और कोविड-19 की जांच कराएं।

Report By :- Shreya Kumari,  New Delhi

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309